Home > पूर्वी उ०प्र० > जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, दो महिला व आधा दर्जन लोग घायल

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, दो महिला व आधा दर्जन लोग घायल

रिपोर्ट –विवेक जायसवाल

रतसर (बलिया)। गड़वार थानान्तर्गत जनऊपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें दो महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। गम्भीर रुप से घायल तीन लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।बताते चले कि जनऊपुर गांव के कोकिल राम एवं इसी गांव के मैनेजर राम के बीच पांच दशक से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है और मामला न्यायालय के विचाराधीन है। पूर्व में भी जमीनी विवाद को लेकर कई बार मारपीट हो चुकी है। दो दिन पूर्व कोकिल राम ने उस जमीन पर नीव की जुड़ाई शुरू कर दी इसको लेकर दुसरे पक्ष ने पुलिस प्रशासन को खबर दी। और प्रशासन ने आकर गांव के लोगों के बीच दोनो पक्षों से सुलह समझौता इस आधार पर कराया कि जब तब न्यायालय का फैसला नही आ जाता तब कोई पक्ष उस पर किसी प्रकार का निर्माण कार्य नही करेगा।
शुक्रवार की सुबह एक पक्ष ने नींव की ईंट उखाड़ना शुरू कर दिया जिसका दुसरे पक्ष ने विरोध किया इसी बात को लेकर दोनो पक्षों में देखते ही देखते ईंट-पत्थर, लाठी डंडा एवं हांकी से जमकर मारपीट हो गई। इससे एक पक्ष की तरफ से नीरज राम (25 वर्ष) पुत्र श्री मैनेजर राम एवं दुसरे पक्ष से कोशिली देवी (60 वर्ष ) पत्नी कोकिल राम एवं गीता देवी(25 वर्ष) पत्नी नथुनी राम बुरी तरह से घायल हो गए। लोगों की मदद से स्थानीय प्रा. स्वा. केन्द्र पहुंचाया गया जहां से गम्भीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस मामले में दोनो तरफ से पुलिस को तहरीर मिल गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *