Home > पूर्वी उ०प्र० > बलरामपुर में जुलूस ए मोहम्मदी की तैयारियों पर एक बैठक

बलरामपुर में जुलूस ए मोहम्मदी की तैयारियों पर एक बैठक

इकबाल खान
बलरामपुर। आगामी 20 व 21 नवंबर को पैग़ंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम के पैदाइश के मौके पर नगर में निकलने वाले जुलूस ए मोहम्मदी की तैयारियों पर एक बैठक नगर के मोहल्ला सराय फाटक स्थित मदरसा जामिया अहले सुन्नत फखरुल उलूम अरबी कॉलेज में नगर के कई उलेमाओं और जिम्मेदारान लोगों के साथ की गई । बैठक की अध्यक्षता करते हुए अरबी कॉलेज की प्रधानाचार्य मौलाना अब्दुल वहाब ने कहा कि जुलूस ए मोहम्मदी की अगवाई सिर्फ उलेमा ही करेंगे । जुलूस में किसी भी प्रकार का म्यूजिकल डीजे और अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा।  साथ ही साथ दोनों दिन निकलने वाले जुलूस ए मोहम्मदी में सिर्फ इस्लामी नारों का ही प्रयोग होगा । बैठक में आए मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली ने बताया कि जुलूस ए मोहम्मदी को देखते हुए शीघ्र ही नगरपालिका के सभी सफाई नायकों के साथ बैठक की जाएगी और जुलूस के सभी मार्गों की विशेष साफ-सफाई चूने का छिड़काव कराने का निर्देश देने के साथ-साथ पालिका द्वारा कई स्थानों पर प्याऊ स्टाल लगाने का भी निर्देश दिया जाएगा । उन्होंने यह भी कहा कि उस कौम की तरक्की तभी हो सकती है जब तक उस कौम के सभी लोग पूरी तरह शिक्षित ना हो इसके लिए हम सभी को चाहिए कि अपने अपने बच्चों को दीनी तालीम के साथ साथ आधुनिक शिक्षा दिलाने पर जोर देना होगा जिससे हमारे बच्चे आज के इस आधुनिक युग में सभी प्रकार के परीक्षाओं में प्रतिभाग करके अपना और अपने मां बाप के साथ साथ मुल्क का भी नाम रोशन कर सकें बैठक में आए मौलाना शमीम अहमद कादरी और डॉक्टर इकबाल खान ने कहा कि जुलूस ए मोहम्मदी का जगह जगह ठहराव करने से जुलूस अपने मुकाम तक पहुंचते पहुंचते काफी देर हो जाती है । इसलिए इस बार यह कोशिश करनी होगी कि जुलूस का ठहराव कम स्थानों पर किया जाए साथ ही साथ लोगों से अपील किया जाए कि जुलूस ए मोहम्मदी में किसी भी प्रकार के उत्तेजक और भड़काऊ नारे ना लगाएं जिससे दूसरे धर्म के भाइयों को कोई ठेस पहुंचे बैठक शुरू होने से पूर्व मदरसा की प्रधानाचार्य द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का साफा पहनाकर स्वागत किया गया बैठक की शुरुआत मौलाना गुलाम सरवर ने कुराने पाक की तिलावत और बैठक की समाप्ति मुफ्ती अनवर अहमद ने दुआ मांग कर की इस अवसर पर मौलाना कासिम अख्तर ,हाफिज अनवर उर्फ सब्बू ,मौलाना उमर रिजवी ,शफीक अहमद व तारिक पठान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *