Home > पूर्वी उ०प्र० > होली का त्योहार एवं जुम्मे की नमाज पूर्व की भांति भाई चारे के साथ मनाई जाए-जिलाधिकारी बलिया

होली का त्योहार एवं जुम्मे की नमाज पूर्व की भांति भाई चारे के साथ मनाई जाए-जिलाधिकारी बलिया

बिल्थरा रोड बलिया | बुधवार को स्थानीय चौकी सीयर पर होली का त्यौहार एवं जुम्मे की नमाज को शांतिपूर्वक मनाने के लिए पीस कमेटी की बैठक की गई | जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक पहली बार भाग लिए जिला अधिकारी सुरेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि होली का त्योहार एवं जुम्मे की नमाज पूर्व की भांति भाई चारे के साथ मनाई जाए | किसी के साथ एवं महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार ना करें | किसी को एवं महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार ना करें इच्छा ना हो तो उनके ऊपर रंग ना डालें जुम्मे की नमाज को देखते हुए समय में आधा घंटा पहले रंग खेलना बंद कर दें | ताकि जुम्मे की नमाज शांति पूर्ण पढ़ी जाए होलिका दहन एवं संगठन द्वारा जायजा लिए हाईकोर्ट के परमिशन लेकर ही जुलूस निकाले एवं लाउडस्पीकर बजाएं DJ बजाना प्रतिबंध है | व्यापार मंडल खाने पीने के सामानों पर उसकी गुणवत्ता देखें एवं केमिकल युक्त रंग अबीर ना खेलें जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो | प्रशासन की तरफ से फायर बिग्रेड वाहन एंबुलेंस दवा की सामग्री वस्तु उपलब्ध रहेगा | दुर्गा पूजा मैं सिकंदरपुर की घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने आजमगढ़ मंडल को विशेष रुप से ध्यान देने का निर्देश दिया है | पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने कहा कि होली का त्योहार भाईचारे का त्यौहार है | गलत अफवाह सोशल मीडिया पर फैलाने वालों की खैर नहीं है एवं कार्रवाई की जाएगी | बिजली सफाई जर्जर पोल विद्युत तार नगर में लगे आरो राशन एवं जल निकासी का समस्या छाया रहा | इस अवसर पर उपस्थित उप जिलाधिकारी सुनील श्रीवास्तव सीओ अवधेश चौधरी थाना अध्यक्ष रत्नेश कुमार सिंह चौकी प्रभारी डी पी चौधरी खंड विकास अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी नगर पंचायत ईओ विद्युत विभाग के एसडीओ सम्मानित नगरवासी दुर्गा प्रसाद मधुबाला अशोक कुमार मधूर प्रशांत कुमार मंटू बैजनाथ साहू शराफत भाई परवेज हमजा सभासद रमन और गांधी सभासद सुधीर मौर्य कांस्टेबल दिनेश यादव सभासद एवं सम्मानित नगरवासी हम पत्रकार बंधु उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *