Home > पूर्वी उ०प्र० > हरित क्रांति व स्वच्छता अभियान की तरफ अग्रसर मधुबन का एक गांव

हरित क्रांति व स्वच्छता अभियान की तरफ अग्रसर मधुबन का एक गांव

विरेन्द्र प्रजापति मधुबन(मऊ)-जनपद मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर विकास खण्ड दोहरीघाट अन्तर्गत एक गांव प्रधानमंत्री के सपनों को हरित क्रांति व स्वच्छता अभियान के तहत जनपद में एक अलग ही कार्य करके अपना पहचान बनाने में अग्रसर हो रहा है। बताते चलें कि जनपद मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित विकास खण्ड दोहरीघाट अन्तर्गत एक गांव जनपद में प्रधानमंत्री के हरित क्रांति व स्वच्छता अभियान के तहत एक अलग पहचान बना रहा है। ग्रामीणों की सहयोग से ग्राम प्रधान अपने गांव को सुन्दरीकरण के साथ हरित क्रांति व स्वच्छता अभियान के तहत सजाने का कार्य कर रहा है। इस रास्ते से गुजरने वाले राहगीर भी कुछ देर के लिए अपनी आंखें जरूर इस हरित क्रांति व स्वच्छता अभियान के तरफ पर टिकाते नजर आ रहे हैं। हाइस्पीड वाहन भी कुछ देर के लोस्पीड हो जाती हैं। वह गांव मधुबन तहसील क्षेत्र का कटघरामहलू है। जहाँ दसों वर्ष से बना मुख्य गेट से ही सड़क किनारे हुए वृक्षारोपण का सुन्दरीकरण डेंटिंग पेंटिंग के साथ साफ सुथरा इंटरलाकिंग रोड अपने आप में सुन्दरता का प्रतीक नजर आ रहा है। वहीं हरित क्रांति पर कुछ क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि हर गांव में गांव के सुन्दरीकरण के लिए उतना ही पैसा आता है। जितना उक्त गांव के लिए आता है। कुछ गांव का विकास सिर्फ कागजों तक सीमित रह जाता हैं। किन्तु उक्त गांव का विकास धरातल पर दिखाई दे रहा है। वहीं हरित क्रांति व स्वच्छता अभियान के इस पहल पर ग्राम प्रधान आद्याशंकर राय का कहना है कि ग्रामवासियों के सहयोग से हम सभी लोगों ने इस पहल पर कार्य किया है। और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सपनों को साकार करने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं। जब हमारा गांव स्वच्छ रहेगा तो हम सभी स्वास्थ्य रहेगा। इस अभियान में ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिला है। आने वाले समयों से इसी तरह सबका साथ मिलता रहेगा तो यह हमारा गांव प्रदेश का सुन्दर गांव बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *