Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > यहां पान की दूकानों पर खुलेआम बिक रहा है गांजा, पुलिस और आबकारी विभाग के आंखों लगी पट्टी,

यहां पान की दूकानों पर खुलेआम बिक रहा है गांजा, पुलिस और आबकारी विभाग के आंखों लगी पट्टी,

जिला संवाददाता विनोद कुमार सिंह,,
गोंडा। गोंडा जिले में पुलिस और आबकारी विभाग की नाक के नीचे पान की दुकानों पर गांजा बेचने का गोरखधंधा धड़ल्ले से चल रहा है। गोंडा में पान की दुकानों पर नशीले “गांजे” को “चिप्पड़” नाम से मोटे दामों पर बेचा जा रहा है। पान की दुकानों पर बिकने वाले चिप्पड़ नाम के गांजे का नशा स्मैक और कोकीन से भी कई गुना ज्यादा ख़तरनाक है। इस नशे की लत में स्कूल,कालेज के बच्चों से लेकर हर उम्र के लोग इस ख़तरनाक नशे की लत का शिकार हो कर अपनी जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो पान की गुमटियों में बिकने वाले “चिप्पड़” नशे के धंधेबाजों की पुलिस और आबकारी विभाग की तगड़ी सेटिंग है। जिनके संरक्षण में शहर से लेकर गांव गांव तक पान की दुकानों व परचून की दुकानों पर चिप्पड़ गांजा बेधड़क खपाया जा रहा है।
पान की दुकानों पर ऐसे बिक रहा अवैध गांजा
गोंडा जिले में ऐसे तमाम जगहों पर अवैध गांजा/चिप्पड़ गांव-गांव से लेकर शहर के कोने कोने में खुलेआम बिक रहा हैं। जिले के चुंगी नाका झंझरी ब्लॉक तिराहे पर ढाबलियो में खुलेआम गांजा बिक्री कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि 60 से लेकर 310 तक की गांजा की पुडिया बिक्री की जाती है। ऐसे ही गोंडा के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र में खुलेआम गांजा बिक्री किया जाता है। थाना धानेपुर क्षेत्र में बग्गी रोड, धानेपुर बाजार, बाबागंज बाजार, में खुलेआम गांजा बिक्री किया जाता है।ऐसे ही गोंडा के कई अन्य जगहों पर भी गांजा बिक्री किया जाता है जैसे कि रोड़ बेज बस स्टाप, मनकापुर बस स्टाप, नवीन गल्ला मंडी बहराइच रोड, चुंगी नाका, सिविल लाइन जेल रोड डाकखाना चौराहा, मनकापुर उतरौला रोड, कूड़ासन बाजार, कर्नल गंज बाजार, परसपुर बाजार, रगड़गंज बाजार, वजीरगंज, तरबगंज, कटरा बाजार, आर्य नगर बाजार, खरगूपुर बाजार, पूरे जिले में ऐसे कई अन्य जगहों पर खुलेआम गांजा बिक्री किया जाता है। आपको बताते चले की ऐसे ही कई अन्य जगहों पर खुलेआम गांजा का कारोबार फैला रहे लोग प्रशासन मौन क्यों नहीं कर रहा कार्रवाई, गांजा तस्कर खुलेआम जिले के अंदर घूम रहे हैं व दुकान रखकर बेंच रहे है प्रशासन अपने आंखो पर पट्टी बांधे हुए बैठा है।
भांग की जगह खुलेआम गांजा बिक्री
आबकारी विभाग ने ठेकेदारों को भांग का ठेका दिया लेकिन भांग की जगह वह खुलेआम गांजा बिक्री करवा रहे हैं। प्रशासन की लापरवाही व ठेकेदारों की अपनी बचत के लिए जिले के सारे नौ युवकों को गांजा जैसे खतरनाक नशे का आदि बनाते नजर आ रहे शहर की दुर्दशा नशा में खराब होती नजर आ रही परिवार बिखर रहे फिर भी प्रशासन कुंभकर्णी नींद सो रहा है । अब देखना है कि खबर वायरल होने के बाद ज़िम्मेदार क्या राग अलापते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *