Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > वोडाफोन बीएसएनल एयरटेल जिओ साहित सभी कंपनियों के नेटवर्क इस समय अपने अपने उपभोक्ताओं को रुला रहे हैं

वोडाफोन बीएसएनल एयरटेल जिओ साहित सभी कंपनियों के नेटवर्क इस समय अपने अपने उपभोक्ताओं को रुला रहे हैं

मोतीगंज गोंडा। मोतीगंज व आसपास के क्षेत्रों में लगे वोडाफोन बीएसएनल एयरटेल जिओ साहित सभी कंपनियों के नेटवर्क इस समय अपने अपने उपभोक्ताओं को रुला रहे हैं बताते चलें कि यहां पर लगभग 2 महीने से इन सभी कंपनियों के उपभोक्ता काफी परेशान हैं मोती का निवासी अजीजुद्दीन जोकि वोडाफोन और जिओ का सिम चला रहे हैं उनका कहना है कि हम दोनों कंपनी का अनलिमिटेड कॉलिंग एवं डाटा लेकिन लगभग 2 महीने से नेटवर्क की कमी के वजह से नेट का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं वही इसी क्षेत्र के विनोद कुमार पांडे ने बताया कि हम अपने मोबाइल में वोडा का सिम चलाते थे लेकिन नेटवर्क की कमी और बराबर नेट ना चलने की वजह से हमने जियो का सिम खरीद लिया लेकिन वह भी रुला रही है इसी तरह यज्ञ नारायण त्रिपाठी ने बताया की हम बीएसएनल से तंग आकर अपना सिम ऑर्डर में पोर्ट करवा ले फिर भी वोडा में नेटवर्क बराबर नहीं मिल पा रहा है बीएसएनएल उपभोक्ता विजय प्रताप चौरसिया ने बताया कि हम बीएसएनल का सिम चला रहे थे जिससे बराबर बात ना होने के कारण हमें एयरटेल का भी सिम खरीदना पड़ा यह तो मात्र एक बानगी है सैकड़ों लोग इन सभी कंपनियों से नेटवर्क बराबर ना होने की वजह से तंग आ चुके हैं कोई सिम बदल रहा है तो कोई अपना सिम पोर्ट करवा रहा है नेटवर्क ना रहने की वजह से बात ना होने के कारण उपभोक्ताओं के जेब पर मोबाइल कंपनियां खुलेआम डाका डाल रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *