Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > विकासखंड इटियाथोक के ग्राम पंचायत बिहुरी की पहली बैठक हुई संपन्न

विकासखंड इटियाथोक के ग्राम पंचायत बिहुरी की पहली बैठक हुई संपन्न

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। ग्राम पंचायत चुनाव 2021 में विजेता घोषित हुए संघटित ग्राम पंचायतों के प्रधानों व सदस्यगणों को शासन के निर्देशानुसार 25 व 26 मई को दो पालियों में संबंधित पंचायत सचिवों के द्वारा पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। तथा शपथ प्राप्त कर चुके सभी जनप्रतिनिधियों को पंचायत सचिव के द्वारा 27 व 28 मई को होने वाली ग्राम सभा की पहली बैठक के बारे में अवगत करा कर सभी से बैठक में अनिवार्य रूप से शामिल होने व कोविड-19 संक्रमण से ग्राम सभा को मुक्त रखने की परिचर्चा तथा समितियों के गठन में सहभागिता निभाने की जानकारी दी गई । ग्राम सभा की पहली बैठक हेतु शासन द्वारा जारी आदेश के अनुक्रम में बृहस्पतिवार को इटियाथोक विकासखंड के ग्राम पंचायत बिहुरी स्थित प्राथमिक विद्यालय में ग्राम पंचायत सचिव विजय की उपस्थिति में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सरिता वर्मा व सदस्यगणों की बैठक आहूत की गई। बैठक में कोविड-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण से गांव व ग्रामीणों को सुरक्षित रखने को लेकर विस्तृत परिचर्चा कर आगे की कार्योजना तैयार की गई तथा इस दौरान प्राप्त हुए सुझावों एवं तरीकों को लिखित रुप देकर पंचायती राज विभाग के द्वारा शासन को भेजा गया। तत्पश्चात पंचायत सचिव विजय के द्वारा ग्राम प्रधान सरिता वर्मा व सदस्यों के सर्वसम्मति से सभापति व सदस्यों का चयन कर सभी 6 समितियों का गठन किया गया। तथा उपस्थित सदस्यों को नवगठित समितियों को प्राप्त अधिकारो व उनके कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक समाप्ति की घोषणा से पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सीताराम वर्मा ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह ग्राम वासियों ने हम सभी के ऊपर विश्वास जताकर हमें अपना प्रतिनिधि चुना है ठीक उसी प्रकार हम लोगों को भी उनके विश्वास को कायम रखते हुए पारदर्शी तरीके से वगैर भेद भाव गांव का सर्वागीण विकास कराना है। शासन द्वारा गांव व ग्रामीणों के उत्थान हेतु चलाई जा रही सारी योजनाओं को पूरी ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा के साथ धरातल पर उतार कर गांव एवं ग्रामीणों को इसका समुचित लाभ दिलाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *