Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर छठ मैया की पूजा हर्षोल्लास से मनाया गया,,

सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर छठ मैया की पूजा हर्षोल्लास से मनाया गया,,

जिला संवाददाता विनोद कुमार सिंह,,
गोंडा। थाना इटियाथोक क्षेत्र में नदी जलाशय पोखरा आदि के तट पर सूर्योपासना के महापर्व छठ मैया की पूजा आराधना से भक्तिमय माहौल रहा। व्रत उपवास किए महिलाओं ने सोमवार की सुबह छठ माता का गीत गाते हुए इटियाथोक कस्बा स्थित विसुही नदी के घाट पर पहुंची और विधि विधान से सूर्य देव एवं छठी मैया का पूजन अर्चन किया। सुबह से ही महिलाओं ने भगवान भास्कर के उदय होने की प्रतीक्षा किया। घने कोहरे के बीच जैसे ही सूर्य के किरणों की झलक दिखने लगी सुहागिन महिलाओं ने घुटने भर पानी में खड़े होकर सूर्य भगवान को अर्घ्य समर्पित किया। इसके उपरांत व्रत उपवास का समापन करके पारण किया छठ पूजा के इस महापर्व में इटियाथोक कस्बा से लेकर गांवों में भी उत्सव जैसा माहौल रहा। व्रत उपवास की महिलाओं ने रंगोली वेदी बनाकर छठ माता की अच्छत, पुष्प, रोली, मिष्ठान, द्रव्य और फलों को चढ़ाकर विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना किया। सूर्योदय होने के पहले ही सुप व थाली में पूजन सामग्री पल आदि लेकर महिलाएं पानी में खड़ी हो गई और भगवान सूर्य की आराधना किया। अरुणोदय में कोहरे के बीच भगवान भास्कर को महिलाओं ने श्रद्धा व आस्था पूर्वक अर्घ्य देकर नमन वंदन किया। 36 घंटे से निर्जल व्रत उपवास किए महिलाओं ने पुरोहित व बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। कई महिलाओं ने अपने बच्चे को गोद में लेकर व्रत एवं पूजा आराधना किया।अपने पुत्र और पति की दीर्घायु के लिए कामना की। इस अवसर पर नदी के तट जलाशय पोखरा आदि स्थलों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *