Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > 16 फरवरी को आयेंगे इंटरनेशनल डेल्फिक काउंसिल चयन बोर्ड समिति के कोऑर्डिनेटर

16 फरवरी को आयेंगे इंटरनेशनल डेल्फिक काउंसिल चयन बोर्ड समिति के कोऑर्डिनेटर

अवध की आवाज ब्यूरो
अजीजुद्दीन सिद्दीकी
मनकापुर गोंडा। भारतीय जनता पार्टी अनुषांगिक संगठन के राष्ट्रीय महासचिव / कोऑर्डिनेटर इंटरनेशनल डेल्फिक काउंसिल चयन बोर्ड़ के प्रदेश प्रभारी (भारतीय लोककला संस्कृति ) सर्वेश पाठक का दो दिवसीय दौरा अपने गृह जनपद में करके सभी गढ़मान्य महान व्यक्तियों से मिलकर आशीर्वाद एवं सुझाव लेंगे जिससे गोंडा जनपद के प्रतिभागियों को भारतीय लोक कला संस्कृति से प्रदेश ,नेशनल , इंटरनेशनल अस्तर पर जोड़ा जा सके श्री पाठक को हाल ही में 7 फरवरी को इंटरनेशनल डेल्फिक काउंसिल चयन बोर्ड समिति का प्रदेश को ऑर्डिनेटर एवं अध्यक्ष से लेकर सदस्य तक चयन प्रक्रिया का संयोजक पूरे प्रदेश का बनाया गया है श्री पाठक सर्वप्रथम अपने कार्य की शुरुआत अपने गृह जनपद गोंडा से 16, 17 फरवरी को दौरा करके शुरुआत करेंगे श्री पाठक के निजी सचिव प्रतीक पाण्डेय से फोन वार्ता पर पता चला कि श्री पाठक का गोंडा जनपद पर आगमन के दौरान सर्वप्रथम करनैलगंज के कार्यकर्ताओं के द्वारा के उपरांत श्री पाठक परसपुर के रास्ते नवाबगंज, वजीरगंज ,चंदापुर ,डुमरियाडीह के प्रमुख कार्यकर्ताओं से भेंट करके विचार विमर्श अथवा आशीर्वाद लेकर रात्रि विश्राम के लिए सर्किट हाउस गोंडा पहुंचेगे जहां पर प्रमुख कार्यकर्ताओं से भेंट एवं वार्ता भी करेंगे श्री पाठक 17 जनवरी को सुबह 11 बजे भारतीय लोक कला संस्कृति मे अहम भूमिका निभाने वाले थारू जनजातियो की निरंतर चिंतन करने वाले संस्थान पदम श्री नानाजी देशमुख के कर्मस्थली जयप्रभा ग्राम के संस्थान दीनदयाल शोध संस्थान जयप्रभा ग्राम के सचिव श्रीमान रामकृष्ण तिवारी जी व उनकी पूरी टीम के साथ बैठक एवं सुझाव लेकर श्री पाठक वापस सर्किट हाउस पहुंचेंगे जहां पर अधिकारियों के साथ बैठक करते लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे श्री पाठक का यह दौरा मुख्य रूप से पुराने कार्यकर्ताओं से मिलने एवं लोक कला संस्कृति के प्रतिभावान कार्यकर्ताओं से मिलने का रहेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *