Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > शाहपुर गांव पहुंचे पूर्व राज्यसभा सांसद बोले 22 में बनेगी बहन जी की सरकार

शाहपुर गांव पहुंचे पूर्व राज्यसभा सांसद बोले 22 में बनेगी बहन जी की सरकार

बसपा के वरिष्ठ नेता राजीक उस्मानी ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व राज्यसभा सांसद का माला पहना कर किया जोरदार स्वागत
सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। नवाबगंज के शाहपुर गांव मे बसपा के पूर्व राज्य सभा सांसद सलीम अंसारी ने अल्पसंख्यक समाज की बैठक के दौरान दलितों व अल्पसंख्यकों से अपील किया कि अगर 18 प्रतिशत मुसलमान व 23प्रतिशत दलित एक हो जाए तो बसपा की सरकार बनेगी जरुरत है कि दोनो समाज आगे बढ़कर एक दुसरे की मदद करे इन दोनों समाज के लोगो को शिक्षा के प्रति जागरूक होना होगा वर्तमान समाज मे यह दोनो शिक्षा से दूर है इसलिए यह पीछे है। इस दौरान उन्होंने मुस्लिमो से बताया कि मुसलमान पार्टी बनाकर कुछ नही कर सकता है। जरुरत है कि भाईचारा बनाकर अपनी हिस्सा ले और सरकार बनाने मे बसपा की मदद करे जैसा कि मालुम है कि बसपा के पूर्व राज्यसभा सांसद लखनऊ से बलरामपुर जाते समय शाहपुर गांव मे बसपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मंत्री प्रभारी राजिक उस्मानी के आवास पर रुके तथा अल्पसंख्यको की बैठक कर लोगो से मिलकर पार्टी के लिए समर्थन मांगा इस मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ कि संयोजक श्यामनरायण कोरी तथा चिंटू को सहसंयोजक घोषित किया गया। इस बैठक मे मनकापुर विधानसभा के बसपा के तमाम गांव के कार्यकर्ता व लोग शामिल रहे। बसपा नेता राजमणि चौहान,होलापुर प्रधान प्रतिनिधि जैनुल आबदीन, चकशिवरहा प्रधान नवी अहमद, शहबान अली हनफी, नवी बक्श कादरी, महेश गुप्ता, जमाल भाई, लायक,सोनू खान,पूर्व सभासद नवाबगंज सफीउल्ला, सुमन सहित तमाम लोग मौजूद रहे, कार्यक्रम के पहले राजिक उस्मानी ने पूर्व राज्य सभा सांसद का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया, तथा कार्यक्रम का संचालन पार्टी जिलाध्यक्ष मनोज कनौजिया ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *