Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > सेवा निवृत्त हुुए अपर जिलाधिकारी को कलेक्ट्रेट परिवार ने दी भव्य विदाई

सेवा निवृत्त हुुए अपर जिलाधिकारी को कलेक्ट्रेट परिवार ने दी भव्य विदाई

सुरेश कुमार तिवारी

अपर जिलाधिकारी श्री मिश्र के अनुभव को कोई तोड़ नहीं-डीएम कहोबा चौराहा गोंडा। शनिवार को अपर जिलाधिकारी रत्नाकर मिश्र अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवा निवृत्त हो गये। सेवानिवृृत्ति के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिवार की ओर से जिला पंचायत सभागार में उन्हें शानदार विदाई दी गई। जिलाधिकारी, सीडीओ सहित अन्य सभी प्रशासनिक अधिकारियों, अधिवक्तओं, समाज सेवियों तथा कर्मचारियों ने लोक प्रिय एडीएम को भावभीनी विदाई दी तथा उनके अनुभव, कार्य कुशलता तथा हंसमुुख व्यवहार व व्यक्तित्व की मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की तथा उनके सुखमय व खुशहाल जीवन की कामना की।
जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने कहा कि अपर जिलाधिकारी श्री मिश्र ने जनपद में अपने कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा दिए गए हर दायित्व का बखूबी निर्वहन किया तथा उनके लम्बे अनुभव का फायदा अधिकारियों के साथ-साथ पूरे जनपद को मिला। जिलाधिकारी नेे खुलकर कहा कि एडीएम श्री मिश्र केे अनुभव का कोई तोड़ नहीं। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उनके अच्छे स्वास्थ्य व सुखमय जीवन की कमाना की। मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार ने कहा कि एडीएम श्री मिश्र द्वारा दिए गए प्रशानिक सहयोग को वे हमेशा याद रखेगें। उन्होंने कहा कि जिला ंपचायत सभागार का खचाखच भरा हुआ हाल इस बात की प्रतीक है कि एडीएम श्री मिश्र जनता व अधिकारियों तथा कर्मचारियों के बीच कितने लोक प्रिय रहे हैं। इस अवसर पर अअपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार ने भावुक होकर अपने साझा करते हुए कहा कि एडीएम श्री मिश्र के साथ उनका गहरा आत्मीय सम्बन्ध रहा और बेहतर सामन्जस्य के साथ मिलकर कई कठिन व चुनौतीपूर्ण कार्यों को बड़ी आसानी से निपटा दिया गया। उन्होंने कहा कि उनका मजाकिया व्यक्त्वि भारी से भारी माहौल को हल्का कर देता था। विदाई समारोह में एसडीएम सदर वीर बहादुर यादव, मनकापुर आर0के0 वर्मा, करनैलगंज ज्ञानचन्द्र गुप्ता तथा तरबगंज राजेश कुमार ने भी अनुभव शेयर किए तथा शुभकामनाएं दीं। इसके अलावा डीजीसी सिविल आनन्दराज सिंह, डीजीसी क्रिमिनल बसन्त शुक्ला, अधिवक्ता अजय तिवारी, सौरभ शुक्ला सहित अन्य अधिवक्ताओं ने भी एडीएम को विदाई दी। कलेक्ट्रेट परिवार की ओर से अध्यक्ष सतीश चन्द्र भास्कर, उपाध्यक्ष रितेश मिश्रा, महामंत्री सुरेन्द्र कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी सम्मानपूर्वक विदाई दी। संचालक वरिष्ठ अधिवक्ता के0के0 श्रीवास्तव ने कहा कि प्रशासनिक सेवा एक आध्यात्मिक सेवा होती हैं क्योंकि इसके माध्यम से समाज सेवा का भरपूर अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि एडीएम श्री मिश्र के कार्यकाल को जनपद गोण्डा में हमेशा याद किया जाएगा। विदाई समारोह में एडीएम को स्मृति चिन्ह भेंटकर तथा फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान सभी तहसीलादर, नायब तहसीलदार, कलेक्ट्रेट परिवार के सभी अधिकारी कर्मचारीगण, सेवा निवृृत्त कर्मचारी माता प्रसाद शुक्ल, सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *