Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत, मायके वालों की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत

संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत, मायके वालों की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत

विवाहिता ने की मायके वालों लगाया हत्या का आरोप ।
सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। धानेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरे लदई गांव में एक नवविवाहिता का शव कमरे संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटकती मिली परिजनों द्वारा रेनू पत्नी पवन कुमार ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है । उधर मृतका के मायके वालों ने दहेज की खातिर जान से मार डालने का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर कारवाई की मांग की है। घटना के सन्दर्भ में क्षेत्राधिकारी संजय तलवार ने बताया है मृतका के मायके की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है। कोतवाली नगर के नेपाल पुरवा की रहने वाली रेनू उर्फ देवी की शादी 1 साल पहले धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पूरे दतई के मजरा पूरे लदई निवासी पवन कुमार सोनकर के साथ हुई थी। रविवार की सुबह रेनू का शव घर के कमरे में लगे कुंडे से साड़ी के सहारे लटकता पाया गया पति पवन कुमार ने रविवार को घटना की जानकारी पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। उधर घटना की सूचना पाकर पहुंचे मायके वालों ने लड़की को दहेज के खातिर मार डालने का आरोप लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *