Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > संदिग्ध हालत में रेलवे ट्रैक के किनारे पड़े मिले तीन शव, मचा हड़कंप

संदिग्ध हालत में रेलवे ट्रैक के किनारे पड़े मिले तीन शव, मचा हड़कंप

राकेश कुमार सिंह
मोतीगंज गोंडा हत्या हुई या फिर ट्रेन से गिरकर हुई मौत, तफ्शीश मे उलझी कोतवाली पुलिस
पति पत्नी व युवक के मौसेरे भाई के रूप मे हुई तीनों की पहचान, बुलंदशहर के रहने वाले थे दंपति, एक अन्य शाहजहांपुर का रहने वाला युवक, बस्ती से गाजियाबाद का मिला टिकट

गोंडा |गोरखपुर रेलखंड पर मनकापुर रेलवे स्टेशन के करीब मेझरिया गांव के निकट शनिवार की सुबह रेलवे ट्रैक से किनारे तीन शव पड़े मिले हैं। मृतकों में एक महिला व दो पुरुष शामिल हैं। एक साथ तीन तीन शवों के मिलने से क्षेत्र मे हड़कंप मच गया है। मृतकों के पास से मिले आईडी से उनकी पहचान पति पत्नी के रूप मे हुई है। तीसरा शव मृतक युवक के मौसेरे भाई का बताया जा रहा है। दंपति बुलंदशहर जिले के रहने वाले थे जबकि तीसरा मृतक शाहजहांपुर जिले के रहने वाला था। बताया जा रहा है कि तीनों बस्ती जिले में किसी मांगलिक कार्यक्रम मे शामिल होकर वापस लौट रहे थे। मृतकों के पास से बस्ती से गाजियाबाद का रेलवे टिकट बरामद हुआ है। तीनों के ट्रेन से गिरकर मौत होने की आशंका जताई जी रही है हालांकि लोग हत्या कर शव फेंकने जाने का भी कयास लगा लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन कर रही है। तीन तीन शवों को देखकर पुलिस भी सकते मे है और हत्या व आत्महत्या के बीत उलझी हुई है। पुलिस का कहना है कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
गोंडा गोरखपुर रेलखंड पर मनकापुर रेलवे स्टेशन से कुछ दूर सेझरिया गांव के लोगों ने शनिवार की सुबह रेलवे ट्रैक के किनारे तीन तीन शवों को पड़ा देखा तो हतप्रभ रह गए। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मनकापुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा ट्रैक के किनारे कुछ दूरी पर तीनों शव पड़े हुए थे। तलाशी के मिले आईडी के आधार पर एक युवक की पहचान बुलंदशहर जिले के रहने वाले अनिल का रूप मे हुई जबकि दूसरे मृतक की पहचान शाहजहांपुर के रहने वाले राजकुमार के रूप मे हुई। तीसरा शव एक महिला का था जो अनिल की पत्नी बताई जा रही है। तीनों के पास से पुलिस ने बस्ती से गाजियाबाद जाने का रेल टिकट भी मिला है। पुलिस के मुताबिक तीनों बस्ती जिले मे आयोजित किसी मांगलिक कार्यक्रम मे शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। पुलिस तीनों के ट्रेन से गिरकर मौत होने की आशंका जताई रही है। हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक साथ तीन तीन लोगों का ट्रेन से गिरना संदिग्ध लग रहा है। लोगों का मानना है कि जान से मारने की नीयत से तीनों को चलती ट्रेन से धक्का दिया गया होगा। पुलिस भी हत्या और आत्महत्या के बीच फंसी हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मृतकों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *