Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > समाज सेवक ने घायल छात्रा को पहुंचाया जिला अस्पताल परिजनों ने की सराहना समाज सेवक पुत्तन बाजपेई अनोखे कार्य को लेकर रहते हैं चर्चा में

समाज सेवक ने घायल छात्रा को पहुंचाया जिला अस्पताल परिजनों ने की सराहना समाज सेवक पुत्तन बाजपेई अनोखे कार्य को लेकर रहते हैं चर्चा में

अवध की आवाज दैनिक पेपर, विनोद कुमार सिंह, जिला संवाददाता,
गोंडा। एक कहावत है कि नेकी कर दरिया में डाल वही देखने को मिलता रहता है। बताते चलें कि गोंडा शहर के रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा गरीबों के बीच में पहुंचकर गर्म कपड़े के साथ-साथ जरूरतमंदों को जरूरी सामान वितरण करने के साथ-साथ चोटिल व्यक्ति व चोटिल जानवरों का इलाज कराने का एक अच्छा कार्य करते रहते हैं जिनका नाम कहीं ना कहीं चर्चा का विषय बना रहता है। बताते चलें कि शहर के साथ-साथ गांव में रहने वाले समाज सेवक पुत्तन बाजपेई नामक व्यक्ति जो लगातार कहीं ना कहीं लोगों के बीच में पहुंचकर हर संभव मदद करने में आगे आते रहते हैं। यह सब जानकारी देते पुत्तन बाजपेई ने बताया कि बुधवार को मै कुछ कार्य के लिए शहर जा रहा था तभी लखनऊ गोंडा हाईवे मार्ग के बगल स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा हारीपुर के सामने रोड पर एक बस चालक ने स्कूल से पैदल आ रही 13 वर्षीय छात्रा को ठोकर मार दी जिससे छात्रा बुरी तरीके से घायल हो गई मैंने तत्काल अपनी गाड़ी बगल में खड़ी कर टेंपो को रोक कर छात्रा को उसी में बैठाकर जिला अस्पताल पहुंच कर दवा इलाज कराया उसके बाद हमारे द्वारा छात्रा के परिजनों को सूचना दी गई परिजन भी अस्पताल पहुंचे और छात्रा की हालत में पूरी तरीके से सुधार है। लगभग 13 वर्ष कि पैदल अपने घर को जा रही स्कूली छात्रा को पीछे से रौंद दिया ,मैने तुरन्त अपनी बाइक् साइड में खड़ी करके ,उस लड़की को उठाया और टेम्पो करके जिला अस्पताल पहुँचा ,एमर्जेन्सी में डॉक्टर ने तुरन्त दवा करना चालू कर दिया ,तब तक लड़की के घरवाले भी पहुँच गये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *