Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > सैकड़ों कृषक ने बजाज चीनी मिल पर गन्ना बेचने से किया इनकार

सैकड़ों कृषक ने बजाज चीनी मिल पर गन्ना बेचने से किया इनकार

क्षेत्र के किसानों ने दतौली चीनी मिल को गन्ना देने की इच्छा जताई
सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। पंडरी कृपाल ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा कपीसा गांव के सैकड़ों किसानों ने सहकारी गन्ना समिति गोंडा तथा गन्ना विभाग के अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर बजाज चीनी मिल द्वारा पैसा न दिए जाने की वजह से इस बार बजाज चीनी मिल पर गन्ना न बेचने का मन बना लिया है वहीं उक्त किसानों ने अपने गन्ने के सट्टा को मनकापुर दतौली चीनी मिल से करवाने की मांग की है किसानों बताया कि बजाज चीनी मिल दो-दो साल तक गन्ने का भुगतान नहीं करती है जबकि मनकापुर दतौली चीनी मिल 15 से 20 दिन में गन्ना बेचने के बाद भुगतान कर देती है कपीसा गांव के निवासी किसान कृपा राम चौधरी राघव राम पटेल साँवल साधु शरन सरजू प्रसाद शिव बक्स तरुन चंद्र तेरस लाल तिलकराम तुलसीराम उमाशंकर विमला देवी विनोद कुमार सहित सैकड़ों किसानों ने गन्ना समिति सहित गन्ना विभाग के अन्य अधिकारियों को मांग पत्र देकर अपने-अपने गन्ने के सट्टे को बजाज चीनी मिल से हटवा कर मनकापुर दतौली चीनी मिल पर करवाने की मांग की है वही कृपा राम चौधरी ने बताया कि मेरे ही गांव के बगल पिपरा-भिटौरा में ही दतौली चीनी मिल द्वारा गन्ना क्रय केंद्र बनाया गया है जो हमारे गांव से नजदीक है इस पर हमें गन्ना बेचने में आसानी भी होगी और समय से हमारा भुगतान भी हो जाएगा बजाज चीनी मिल द्वारा समय पर पैसा न देने की वजह से हम किसानों की दयनीय स्थिति गड़बड़ होती जा रही है क्योंकि हम लोगों का गन्ना का खेती ही एक मात्र साधन था जिसे हम बेचकर अपने परिवारों का खर्च चलाते थे बजाज चीनी मिल द्वारा समय से पैसा न देने की वजह से हम लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *