Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > सहारा सेवी संस्था के द्वारा नगीना में नेत्रदान के लिए,, राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन चौहान एवं जिला अध्यक्ष सरिता विश्नोई के नेतृत्व में हुआ संपन्न।

सहारा सेवी संस्था के द्वारा नगीना में नेत्रदान के लिए,, राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन चौहान एवं जिला अध्यक्ष सरिता विश्नोई के नेतृत्व में हुआ संपन्न।

जिला संवाददाता विनोद कुमार सिंह, अवध की आवाज
गोंडा। जैसा कि सभी लोग जानते हैं कि आए दिन समाजसेवी संस्थाएं समाज के लिए तरह-तरह की समाज के हित में कार्यक्रम करते रहते हैं उसी तरह जनपद बिजनौर में भी “सहारा सेवी संस्था” के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन चौहान एवं जिला अध्यक्ष सरिता विश्नोई ने अपने यहां अर्थात नगीना में नेत्रदान के लिए महिलाओं को व पुरुषों को जागरूक किया। दीपक कालरा को सहारा सेवी संस्था नगीना में पवन चौहान के नेतृत्व में जिला उपाध्यक्ष बनाया गया। इस प्रकार से आप लोगों को बताते चलें कि नगीना बिजनौर में सहारा सेवी संस्था की मीटिंग संपन्न हुई ।अध्यक्ष जी ने आगे बताया कि आप लोग क्योंकि ज्योति नेत्र ही इस शरीर का अनमोल रतन होता है आप कितना भी बलवान या स्वस्थ वा सही हो यदि नेत्र नहीं है तो वह व्यर्थ है, बेकार है। इस प्रकार से उन्होंने कहा कि आप लोग यह जो आज प्रोग्राम हो रहा है इसमें जो भी व्यक्ति नेत्रदान करेगा यह निश्चित है कि वह सभी इंसानों में से महान होगा। आप किसी नेत्रहीन व्यक्ति को नेत्रदान देकर के बहुत ही महान कार्य करेंगे । इन सब बातों से प्रभावित होकर के काफी लोगों ने नेत्रदान के लिए फार्म भरा। आगे आप लोगों को बताते चलें कि यह सहारा सेवी संस्था जोकि जिला अध्यक्ष विश्नोई के नेतृत्व में रखी गई जिसमें दीपा कला को पवन चौहान जी के द्वारा जिला उपाध्यक्ष भी नियुक्त किया गया। इस प्रकार से अध्यक्ष जी ने कहा कि हमें आशा ही नहीं बल्कि उम्मीद है कि इस कार्य में दीपा कालरा जी का नेतृत्व उज्जवल होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *