Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > रामनवमी का हिंदुओं में अपार श्रद्धा, अयोध्या को जाने के लिए लोग व्याकुल, ट्रेन ना मिलने पर बसों से जा रहे अयोध्या,,

रामनवमी का हिंदुओं में अपार श्रद्धा, अयोध्या को जाने के लिए लोग व्याकुल, ट्रेन ना मिलने पर बसों से जा रहे अयोध्या,,

गोंडा। हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार भगवान श्री राम जी का जन्म हुआ था अतः इस शुभ तिथि को भक्त लोग रामनवमी के रूप में आते हैं एवं पवित्र नदियों में स्नान करके पुण्य के भागीदार होते हैं। आप लोगों को बताते चलें कि इस तरह से आप लोगों को बता देते कि इस पर्व का बहुत ही महत्व रहा आयोद्धा धाम में । अयोध्या के लिए लगभग 50 से 60 किलोमीटर की दूरी के लोग अयोध्या में राम नवमी का मेला वा गंगा में स्नान करने के लिए आते हैं और रात में मेले का आनंद उठाते हैं अयोध्या में हनुमान जी का मंदिर भव्य स्थान है ।और राम जन्मभूमि एक दर्शनीय स्थल हो गया है इसको देखने के लिए भक्त लोग बिल्कुल पूरी तरह से तैयार रहते हैं इस तरह से आज ट्रेनों में जोकि गोंडा से मनकापुर,मनकापुर से अयोध्या को ले जाती है मोतीगंज से निरस्त हो जाने के कारण भक्तों को बसों से अयोध्या धाम जाना पड़ा लेकिन सच्ची लगन राम नवमी का मेला देखने के लिए लोग व्याकुल रहे। अयोध्या पहुंचने के लोगों ने बस , टेंपो का सहारा लेकर के पहुंचे यह पर्व भारत में श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाता है। रामनवमी के दिन ही चैत्र नवरात्र की समाप्ति भी हो जाती है। हिंदु धर्म शास्त्रों के अनुसार इस दिन भगवान श्री राम जी का जन्म हुआ था अत: इस शुभ तिथि को भक्त लोग रामनवमी के रूप में मनाते हैं एवं पवित्र नदियों में स्नान करके पुण्य के भागीदार होते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *