Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > राम मंदिर/बाबरी मस्जिद के र्निणय को लेकर लोगों से पुलिस ने शांति बनाए रखने की बात कही

राम मंदिर/बाबरी मस्जिद के र्निणय को लेकर लोगों से पुलिस ने शांति बनाए रखने की बात कही

मोतीगंज गोंडा। बारवाफत राम मंदिर/बाबरी मस्जिद के र्निणय को लेकर कहोबा चौकी पुलिस क्षेत्र के कस्बो व संवेदनशील गांव में दल बल के साथ पहुंचकर लोगों से मिलकर शांति बनाए रखने के लिए अपील कर रही है। तो वहीं कहोवा चौकी प्रभारी सोम प्रताप सिंह अपने हम राहियों के साथ संवेदनशील गांव में जाकर सभी समुदाय के लोगों से मिलकर उच्चतम न्यायालय के निर्णय को स्वीकर कर शांति प्रिय माहौल बनाएं रखने की अपील कर रहे हैं आज क्षेत्र के मुस्लिम बहुल संवेदनशील गांव सिसवरिया, कनौता, बुद्धु पुरवा, बधेलवा,कस्टुआ,चकसड व काजी देवर आदि गांव में पुलिस बल के साथ पहुंचकर लोगों से मिलें। उसके बाद चौकी प्रभारी सोम प्रताप सिंह अपने हम राहि सिपाहियों के साथ प्रथमा यूं पी ग्रामीण बैंक कुदुरखी पंजाब नेशनल बैंक कहोवा व प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक बीरेपुर आदि बैंकों में पहुंच कर मौजूद लोगों से मिलें तथा इधर उधर घूम रहे लोगों से सधन पूछताछ की कुछ लोगों के बैंक के सामने खड़े दो पहिया वाहनों की डिगिया खुलवाकर सघन जांच पड़ताल किया। चौकी प्रभारी सोम प्रताप सिंह के साथ हे0 का0 संजीत सिंह का0 किसन कुमार व कई आरक्षी व होमगार्ड साथ में मौजूद रहे। वही मोतीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि क्षेत्र में लोग भाई चारे के साथ त्यौहार मनाए जो शनिवार देर रात्रि तक चलता रहा उन्होंने बताया कि मंगलवार को थाना क्षेत्र के राजगढ़ में मनोरमा नदी पर मेला लगता है जिसके तहत सभी एस आई और कांस्टेबलों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए आज ही से लगा दिया गया है क्योंकि यहां पर दूर-दराज से दुकानदार आते हैं जो सोमवार से ही आना शुरू कर दिया है इस मेले में हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष बच्चे मेला देखने आते हैं और यहां बने मंदिर पर पूजा करते हैं तथा राजगढ़ मनोरमा में अपना भी करते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *