Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > रक्तदान करके युवा पीढ़ी को दिया संदेश सर्वेश पाठक ,,

रक्तदान करके युवा पीढ़ी को दिया संदेश सर्वेश पाठक ,,

गोंडा। उत्तर प्रदेश के सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज चौक लखनऊ में हमारे संवाददाता को जानकारी देते हुए लखनऊ महानगर जिला अध्यक्ष अजय पाण्डेय ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी अनुषांगिक संगठन के राष्ट्रीय महासचिव माननीय सर्वेश पाठक के जन्मदिन 15 जुलाई 2023 को श्री पाठक का जन्म दिवस संपूर्ण भारत में प्रत्येक वर्ष एक पर्व की तरह मनाया जाता है। उसी क्रम में हम आज ब्लड बैंक किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में बड़ी संख्या में रक्तदान करने के लिए उपस्थित हुए हैं। वहीं लखनऊ ग्रामीण जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश लोधी ने बताया कि हमारे युवा हृदय सम्राट सर्वेश पाठक जी जिस दिन पैदा हुए लोगों की जिंदगियां बचाने के लिए पूरे भारत में शिविर का आयोजन करवा रहे हैं। इसी क्रम में आज हम लोग रक्तदान शिविर में उपस्थित होकर रक्तदान करे रहे है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय नगर विकास राज्य मंत्री कौशल किशोर जी ने कहा के कार्यकर्ताओं का स्नेह और प्रेम है सर्वेश पाठक के प्रति जो रक्तदान जैसे महान कार्य को सफल बनाने में सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिविर के बारे में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय मंत्री मनीष मिश्र ने बताया कि जिस प्रकार हमारे राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश पाठक जी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर के माध्यम से मजदूर , कामगार , कर्मचारी गरीब असहाय और युवाओं की जान बचाया जा सके इससे देश के युवाओं को सीख लेना चाहिए आजकल युवा पीढ़ी मंहगे होटल में पार्टी और रोड पर जन्मदिन मनाने का ट्रेड चल रहा है लेकिन ऐसे समाजसेवी जो अपने जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान करके लाखों लोगों की जान बचाने के लिए पुनीत करने के लिये निरंतर अग्रसर रहते हैं। जब किसी के साथ सड़क हादसा होता है कई बार अर्जेट रक्त की जरुरत होती है। इस परिस्थिति में हमारे द्वारा जमा किए गए रक्त से उसकी जान बचाने में सहयोग मिल जाता है तो हमारे राष्ट्रीय महासचिव द्वारा गठित टीम लोगों की मदद कर दे संबंधित अस्पताल में पहुंचती है और ऐसा संभव मदद करने का पूरा प्रयत्न करती है। इसी क्रम में कार्यक्रम का संचालन देख रहे बी के टी विधानसभा अध्यक्ष अनिरुद्ध प्रजापति ने बताया ऐसे पुनीत कार्य के लिए देश के हर युवा को अग्रसर रहना चाहिए वही सच्चा समाजसेवी कहलाएगा जो जनहित कार्य के लिए सदैव अग्रसर रहेगा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मेडिकल कॉलेज के वाइस चांसलर प्रोफेसर विपिन पुरी , ब्लड बैंक अधीक्षका प्रोफेसर तूलिका चंद्रा, प्रोफेसर आर के गर्ग, प्रोफेसर अविनाश अग्रवाल, डॉक्टर धीरेंद्र पटेल सीएमओ ट्रॉमा, आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *