Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > प्राथमिक विद्यालय जमुनहा मझरेती मैं नीम और पीपल का जन्म दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया

प्राथमिक विद्यालय जमुनहा मझरेती मैं नीम और पीपल का जन्म दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया

अजीजुद्दीन सिद्दीकी

मनकापुर गोंडा। बुधवार को प्राथमिक विद्यालय जमुनहा मझरेती मे नीम और पीपल का जन्म दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी वजीरगंज श्री मुकेश नारायण मिश्र ने की। कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक विद्यालय डल्लापुर के प्रधानाध्यापक अजय कुमार ने किया। कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ एवम राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी लोगों ने बारी बारी से वृक्षारोपण एवम उसकी महत्ता पर अपने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ए आर पी संजय कुमार ने कहा कि विद्यालय परिसर को हरा भरा रखने के लिए बच्चों के साथ विद्यालय परिसर में वृक्षों की जीवटता का होना नितांत आवश्यक हैं। ए आर पी घनश्याम मौर्या ने नीम और पीपल के वृक्ष की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। ए आर पी धीरेन्द्र सिंह ने मिशन प्रेरणा के फेज 5 के संचालन और प्रेरणा साथी के चयन पर प्रकाश डाला और सभी शिक्षकों से अधिक से अधिक प्रेरणा साथी का चयन करते हुए मोहल्ला पाठशाला के संचालन का अनुरोध किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी वजीरगंज ने कहा कि वृक्ष का जन्म दिवस मनाकर इस विद्यालय परिवार ने बहुत अच्छा कार्य किया है । इस कोरोंना महामारी में हम सभी को वृक्ष की महत्ता पता चल चुकी है अतः हम सभी को अपने अपने विद्यालय में और घर के आसपास अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए।कार्यक्रम में आंनद देव सिंह, कन्हैया लाल,उदयभान वर्मा,मनोज शर्मा, आशीष द्विवेदी, अवनीश पांडेय , नन्द कुमार मिश्रा, ए आर पी अशोक मौर्या आदि अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *