Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विद्यानगर में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विद्यानगर में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन।

58 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाई दी गई।
सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोण्डा। मनकापुर ब्लॉक अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विद्यानगर में लगा आरोग्य मेला, कुल 58 मरीजों का हुआ इलाज।यह जानकारी डॉक्टर आदित्य कुमार गौड ने दी। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र के काफी लोगों ने निशुल्क अपनी जांच कराई और उन्हें दवा दी गई। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में पुरुष, महिलायें एवं बच्चों ने जांच कराई और उन्हें मुफ्त में दवाऐं दी गई। मेले में प्रमुख रूप से एम ओ डॉ आदित्य कुमार गौड, फार्मेसिस्ट सुभाष चंद्र वर्मा, स्वास्थ्य कर्मी अंगद कुमार, एल ए विजय बहादुर मौर्या सहित , आशा बहू स्वास्थ्य मेले में सम्मिलित हुए। जिनकी देख-रेख में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का कार्यक्रम संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि यह मेला हर रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *