Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > प्रधान प्रतिनिधि की पहल पर इटियाथोक कस्बे में लगा कोरोना वैक्सीनेशन कैप

प्रधान प्रतिनिधि की पहल पर इटियाथोक कस्बे में लगा कोरोना वैक्सीनेशन कैप

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। शासन के निर्देशानुसार आम जनमानस को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए इन दिनों ग्राम पंचायत स्तर पर वैक्सीनेशन कैंप लगाकर 45+ आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण कराया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को इटियाथोक कस्बा व बाजार स्थित कन्या पाठशाला स्कूल में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। कैंप में दोपहर तक वैक्सीन लगवाने वाले लोगों की संख्या बेहद कम दिखी दोपहर बाद जब नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश दुबे ने टीकाकरण की कमान संभाली और घर घर जाकर लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया और बैक्सीन लगवाने के प्रति लोगों के मन में बैठे हुए भय को दूर कर अपने समर्थकों के द्वारा ग्रामीणों को आधार कार्ड के साथ वैक्सीनेशन कैंप तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया तब जाकर आयोजित टीकाकरण कैंप को मिले 50 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली डोज से आच्छादित किए जाने का लक्ष्य पूरा किया जा सका। प्रधान प्रतिनिधि राजेश दुबे ने टीकाकरण कैंप में मौजूद लोगों को वैक्सीन की दुसरी डोज लेने तक एहतियात वरतने व शासन द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते रहने की अपील की उन्होंने बताया कि 3 माह बाद लगने वाली दूसरी डोज के उपरांत ही शरीर में एंटीबॉडी बन्ना प्रारंभ होती है जो कोरोनावायरस के संक्रमण से लड़ने में सक्षम होती है और इसी एंटीबॉडीज के बलबूते हमारा शरीर कोरोना संक्रमण के प्रभाव से सुरक्षित रहता है। एएनएम शैलेश श्रीवास्तव नें बताया कि आयोजित कैंप में ग्राम पंचायत के 50 लोगों को वैक्सीन लगायी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *