Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > पुलिस ने वाहन चेकिंग एवं पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा के बारे में दी जानकारी

पुलिस ने वाहन चेकिंग एवं पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा के बारे में दी जानकारी

सुरेश कुमार तिवारी

कहोबा चौराहा गोंडा। मोतीगंज थाना क्षेत्र के कहोबा पुलिस चौकी के पास, बृहस्पतिवार शाम को वाहन चेकिंग व पैदल गस्त कर, लोगों को सुरक्षा संबंधी जानकारी दी। और लाँक डाउन का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया। बताते चलें चौकी प्रभारी भोला शंकर ने बताया, कि बृहस्पतिवार शाम को वाहन चेकिंग के दौरान दो लोगों का, बिना मास्क लगाए व बिना हेलमेट के बाइक सवार वाहनों का आँनलाइन चालान किया गया।

चौकी प्रभारी ने कहोबा बाजार में दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए कहा, कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क लगाएं तथा सैनिटाइजर का प्रयोग करें। कहोबा चौकी प्रभारी ने आने जाने वाले सभी लोगों को, घर से निकलते समय मास्क लगाने की सलाह दी। वहीं बाइक सवारों को बताया, कि जब भी बाइक से कहीं जाना हो तो, हेलमेट तथा मास्क जरूर लगाएं। क्योंकि यह आप ही के सुरक्षा के लिए है। बाइक चलाते समय मोबाइल से बात न करें, न ही मोबाइल लीड कान में लगा कर चले। इससे पीछे से आने वाले वाहनों की आवाज आपको सुनाई नहीं देगी, जो दुर्घटना का कारण बन सकता है। और इस समय कोरोना जैसी बीमारी फैली हुई है, जिसके बचाव के लिए मास्क लगाना जरूरी है। आप घर से निकलते हैं और आपके वापस आने की इंतजार आपके परिवार वालों को होती है, इसलिए खुद सुरक्षित रहें। अगर आप सुरक्षित रहेंगे तो परिवार भी सुरक्षित रहेगा। इस चेकिंग अभियान में चौकी प्रभारी भोला शंकर के साथ अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *