Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > पुलिस ने पैदल गस्त कर ईद मिलादुन्नबी त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

पुलिस ने पैदल गस्त कर ईद मिलादुन्नबी त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

राजेश कुमार त्रिपाठी तहसील संवाददाता,,
गोंडा। तहसील मनकापुर जिले के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पुलिस चौकी सालपुर के चौकी प्रभारी द्वारा अपने हमराहीयों के साथ क्षेत्र में पैदल गस्त कर ईद मिलादुन्नबी बारह रवि अव्वल त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की लोगों से अपील की। पुलिस चौकी सालपुर चौकी प्रभारी विनय कुमार पांडे ने बताया कि चौकी क्षेत्र के सालपुर बाजार, मलारी, सोनबरसा, टिकरिया सहित आधा दर्जन स्थानो पर पैदल गस्त कर मुस्लिम समुदाय के लोगों से ईद मिलादुन्नबी त्योहार को शांति पूर्वक एवं भाईचारे के साथ मनाने की अपील की वही सभी जातिधर्म के लोगों को जानकारी दिया गया है कि त्योहार कोई भी हो त्योहार त्योहार होता है। इसे सभी लोगों को भाईचारे के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से बताया कि त्योहार में अगर कोई भी अराजक तत्व किस्म का व्यक्ति किसी भी प्रकार का त्योहार में दखलंदाजी करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। पैदल गश्त के दौरान चौकी प्रभारी विनय कुमार पांडेय, हेड कांस्टेबल संजीत सिंह, हेड कांस्टेबल लाल बहादुर सिंह, हेड कांस्टेबल कृष्णकांत तिवारी, कांस्टेबल आयूष यादव, कांस्टेबल कुलदीप यादव, कांस्टेबल विजय चौरसिया, कांस्टेबल आशीष कुमार यादव पैदल गस्त में शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *