Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > पुलिस ने बाजार में स्थित भारतीय स्टेट बैंक का निरीक्षण किया

पुलिस ने बाजार में स्थित भारतीय स्टेट बैंक का निरीक्षण किया

अजीजुद्दीन सिद्दीकी
मनकापुर गोंडा। जिले के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के मंगुरा बाजार पुलिस चौकी की पुलिस ने बुधवार को बाजार में स्थित भारतीय स्टेट बैंक का निरीक्षण किया जहां पर काफी भीड़भाड़ थी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती होने के कारण सभी बैंक के बंद थी । इसी लिए बुधवार को सुभाष से ही बैंकों पर लोगों की भीड़ लगना शुरू हो गया जिससे काफी संख्या में महिला एवं पुरुष पैसे निकालने के लिए बैंक पर इकट्ठा हो गए सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी मंगुरा बाजार सोम प्रताप सिंह अपने हमराही हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश कांस्टेबल अमर सिंह के साथ भारतीय स्टेट बैंक पर पहुंचकर वहां मौजूद लोगों को 1 मीटर दूरी पर लाइन लगवा कर सभी को एक-एक करके बैंक से विड्रॉल कराया और लोगों को बताया कि पूरे देश में 3 मई तक लॉक डाउन है। जिसके चलते सभी को एक दूसरे से दूरी बनाए रखना चाहिए तथा घर पर ना निकले अपने घरों पर रहे अगर बहुत ही जरूरी काम है। तो निकलते समय उनके मास्क अवश्य लगाएं जिसे खुद सुरक्षित रहेंगे और दूसरे भी सुरक्षित रहेंगे साफ सफाई रखें हाथ साबुन से धोएं भीड़-भाड़ की जगह पर ना जाएं और भीड़भाड़ इकट्ठा ना करें लॉक डाउन का पालन करें इसी में ही हम सबकी सुरक्षा है। जो भी लाक डाउन का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *