Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > पुलिस की गिरफ्त में आये फिंगर प्रिंट क्लोनिंग करने के जालसाज

पुलिस की गिरफ्त में आये फिंगर प्रिंट क्लोनिंग करने के जालसाज

खुलासे में गिरोह के कई लोगों के नाम उजागर होने के आसार
सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोण्डा। जनपद में अंगूठों की क्लोनिंग तैयार कर खाताधारकों के खाते से रकम निकालने वाले गिरोह के कुछ सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े हैं।जिसके बाद पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने में जुटी है।जल्द ही खुलासे में कई लोगो के नाम उजागर होने के आसार हैं। तरबगंज थानाक्षेत्र अन्तर्गत बीते रविवार को तरबगंज अमदही मार्ग पर स्तिथ एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र पर क्लोनिंग के जरिये दूसरों के खाते से रुपये निकालते हुए दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं। सीएससी संचालक गोपाल सिंह द्वारा थाने पर सूचना दी गयी जिसके बाद पहुंची पुलिस ने मौकेपर संलिप्त दो लोगो को हिरासत में लेकर पूँछतांछ में जुट गई है। सूत्रों के मुताबिक हिरासत में लिए गए दो अभियुक्तों में से एक बदायूं जनपद का निवासी है व एक थानाक्षेत्र के पकड़ी बाजार का निवासी है। सीएससी संचालक गोपाल सिंह ने बताया कि दोनों लोग एक दिन पहले भी रुपये निकालने आये थे।दूसरे दिन फिर निकासी के दौरान कई खातों से रुपये निकालने पर संदेह हुआ जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। वहीं प्रकरण में थानाध्यक्ष संतोष सरोज ने बताया कि अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया है व अभियोग दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। जालसाजी करने वाले गिरोह के कई सदस्यों के नाम उजागर होने के आसार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *