Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > पुलिस अधीक्षक गोण्डा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ने फ्रेशर कोर्स समापन पर प्रशिक्षणार्थियों को वितरित किया प्रमाण पत्र,,

पुलिस अधीक्षक गोण्डा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ने फ्रेशर कोर्स समापन पर प्रशिक्षणार्थियों को वितरित किया प्रमाण पत्र,,

जिला संवाददाता विनोद कुमार सिंह अवध की आवाज दैनिक पेपर,,

गोंडा | पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर के निर्देशन में पुलिस आपातकालीन सेवा यूपी-112 परियोजना के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन गोण्डा में दिनांक 06.02.2023 से 15.02.2023 तक संचालित 09 दिवसीय फ्रेशर कोर्स में 30 प्रशिक्षु (01 उ0नि0, 09 मुख्य आरक्षी, 20 आरक्षी) को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण समापन पर आज दिनांक 15.02.2023 को अपर पुलिस महानिदेशक 112 लखनऊ (मुख्यालय) द्वारा निर्गत प्रमाण पत्रों को अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को यूपी-112 में प्रयुक्त विभिन्न तकनीकों का परिचय, मानव मूल्य, SOS, संचार तथा बातचीत कौशल, MDT की कार्यप्रणाली, GIS तथा POI, घटना के प्रकार, ATR तथा डिस्पोजिशन कोड, तनाव अभिप्रेरणा, स्वास्थ्य एवं जीवन की प्रबंधन शैली,आपदा प्रबंधन, HRMS, अग्नि, सोशल मीडिया व महिला संबंधी आदि महत्वपूर्ण विषयो पर प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक यू0पी0-112 प्रदीप कुमार सिंह, उ0नि0 अरूण कुमार पाटिल व अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *