Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > पीएचसी विद्यानगर मोतीगंज गोंडा में 146 लोगों को लगाया गया कोरोना वैक्सीन।

पीएचसी विद्यानगर मोतीगंज गोंडा में 146 लोगों को लगाया गया कोरोना वैक्सीन।

अवध की आवाज
ब्यूरो चीफ,गोंडा,

गोंडा । भारत सरकार पूर्ण रूप से देशवासियों की सुरक्षा में हर संभव तत्पर है जैसा कि इस समय करो ना कॉल काफी दिनों से चल रहा है लगभग सभी संस्थाएं प्राइवेट व सरकारी खुल गई हैं यह सब बातों को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने अभी भी लोगों को आगाह कर रखा है कि कोरोना अभी भी बुरी तरह खत्म नहीं हुआ है इसलिए आप लोग अपने-अपने क्षेत्र में जो कि सरकार के द्वारा कोरोना वैक्सीन निशुल्क रूप में लगाया जा रहा है इस कार्य में आप लोग किसी प्रकार की भ्रांतियों में में ना आए अपने अपने क्षेत्र के पीएचसी सेंटर पर जाकर कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाएं। जबकि सरकार का प्रयास है कि प्रदेश से लेकर के जिले तक जिले से लेकर ग्रामसभा तक कोई भी कोरोना वैक्सीन से वंचित ना रहे क्योंकि कोरुना वैक्सीन ही इस वैश्विक महामारी से बचा सकता है इसलिए सरकार प्रत्येक ग्राम सभा में सरकारी स्कूलों में जगह जगह पर करोना कैंप लगाकर के लोगों को सूचित किया जा रहा है ।
इससे पहले शुरुआती दौर में कुछ लोग कोरोन्न तीका से डर रहे थे लेकिन अब सभी भय मुक्त हैं और अपने आप से जाकर के सेंटर पर जहां कैंप लगा होता है कोरोना वैक्सीन लगवा रहे हैं। सरकार के प्रयासों का सराहना करते हुए सहर्ष यह लोग अपने अपने घर जाते हैं।
इस प्रकार से बताते चलें कि पीएचसी सेंटर विद्यानगर में, विद्या नगर न्याय पंचायत और अन्य कई न्याय पंचायतों के लोगों ने आकर के कोरोना वैक्सीन लगवाया।
पीएचसी केंद्र विद्यानगर के डॉक्टर सुभाष चंद्र वर्मा फार्मासिस्ट , डॉ आदित्य कुमार गौर, शारदा पांडे a.n.m.ने बताया की आज दिनांक 27/9/ 21 को पीएचसी सेंटर विद्यानगर मोतीगंज में 146 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *