Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर फार्मासिस्ट फाउंडेशन व पासी समाज के द्वारा पौधारोपण किया गया

सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर फार्मासिस्ट फाउंडेशन व पासी समाज के द्वारा पौधारोपण किया गया

 

आशीष वर्मा

मसकनवा गोंडा। विकासखंड मनकापुर के ग्राम पंचायत ककरघटा के अनिल कुमार पासवान ने अपने खेत में सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर आम का पेड़ लगाकर वृक्षारोपण किया गया। गोंडा के फार्मासिस्ट फाउंडेशन के जिला उपाध्यक्ष शहजाद अली ने वृक्षारोपण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि क्‍या आप ने कभी ये सोचा है कि आम को ही फलों का राजा क्यों कहा जाता है जबकि फल तो सभी स्वास्थ्यवर्धक होते हैं? दरअसल, भारतीय आम अपने स्वाद के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं. भारत में मुख्य रूप से 12 किस्म के आम होते हैं. आम का इस्तेमाल केवल फल के तौर पर नहीं बल्कि सब्जी, चटनी, पना, जूस, कैंडी, अचार, खटाई, शेक, अमावट (आम पापड़) और बहुत सी खाने-पीने की चीजों का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है।
ये एक सर्वसुलभ फल है।वरना तो इस महंगाई के समय में कई फल ऐसे हैं जो आम आदमी की जेब का साथ छोड़ चुके हैं।अपने विशेष स्वाद, देश में इसकी भरपूर पैदावार और किफायती होने की वजह से इसे फलों का राजा कहा जाता है। इन सारी वजहों के साथ ही आम के औषधीय गुण और हेल्थ बेनेफिट भी इस फलों का राजा बनाते है।
1. कैंसर से बचाव आम में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट कोलोन कैंसर, ल्यूकेमिया और प्रोस्टेट कैंसर से बचाव में फायदेमंद है।इसमें क्यूर्सेटिन, एस्ट्रागालिन और फिसेटिन जैसे ऐसे कई तत्व होते हैं जो कैंसर से बचाव करने में मददगार होते हैं।
वही,अनिल कुमार पासवान पासी समाज तहसील मनकापुर अध्यक्ष ने कहा कि वृक्ष ही जीवन का आधार है।हमें वृक्षारोपण को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *