Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > पैदल जा रहे जा रहे व्यक्ति को ट्रक ने रौंदा पुलिस ने दिया मानवता का परिचय निजी साधन से पहुंचाया अस्पताल

पैदल जा रहे जा रहे व्यक्ति को ट्रक ने रौंदा पुलिस ने दिया मानवता का परिचय निजी साधन से पहुंचाया अस्पताल

…. जब खाकी में मानवता का दिल घायल ने अंतिम सांस लेते समय पुलिस को दिया धन्यवाद

अजीजुद्दीन सिद्दीकी
मनकापुर गोंडा। जिले के चौकी प्रभारी दर्जी कुआं मानवेंद्र सिंह ने बढ़ाया पुलिस का मान मरते मरते कहा घायल‌ ने पुलिस को दिया धन्यवाद कोतवाली देहात पुलिस चौकी खोरहसा गोंडा अयौध्या मार्ग चिस्तीपुर गांव के निकट बीते दिवस शाम लगभग 6:30 बजे गोंडा से अयौध्या की तरफ जा रहे खाद‌ लेकर जा रहाअनियंत्रित ट्रक ने नवाबगंज बाजार के पड़ाव मोहल्ला निवासी बुधराम 45 पैदल जा रहे थे को पीछे से टक्कर मार दी जिसकी सूचना एक सरकारी बस चालक ने संयुक्त रूप
सीओ सिटी कोतवाल देहात चौकी प्रभारी दर्जी कुआं व चौकी प्रभारी खोरहसा सूचना दी सूचना पर क्षेत्राधिकारी सदर कोतवाल देहात व चौकी प्रभारी दर्जी कुआं मनेंद्र सिंह चौकी प्रभारी खोरहसा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे घायल की गंभीर हालत को देखते हुए क्षेत्राधिकारी के दिशा निर्देश पर चौकी प्रभारी दर्जी कुआं मनेंद्र ने कांस्टेबल महेंद्र प्रसाद पटेल कांस्टेबल राघवेंद्र यादव के साथ तत्काल घायल कोआनन- फानन में जिला अस्पताल लेकर गये‌ ‌।चौकी प्रभारी मनेंद्र सिंह ने‌ बताया घयाल का एक पैर कट कर अगल हो गया था लगभग दो घंटे इलाज चला लेकिन अफ़सोस उसकी मौत हो गई।
इलाज के दौरान मृतक ने मुझे से बात की और‌ मुझे धन्यवाद देते हुए कहा भी यदि आप मुझे लेकर ना आते‌ तो मैं मर जाता।‌। लेकिन मुझे तब अपार दुख हुआ जब डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *