Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > न्याय पंचायत स्तरीय शिक्षक संकुल की मासिक बैठक संपन्न हुई ।

न्याय पंचायत स्तरीय शिक्षक संकुल की मासिक बैठक संपन्न हुई ।

राकेश कुमार सिंह
गोंडा। मोतीगंज गोंडा न्यायपंचायत वजीरगंज की शिक्षक संकुल की मासिक बैठक प्राथमिक विद्यालय रामपुर में सम्पन्न हुई.। बैठक की शुरुआत विद्यालय की अध्यापिका तृप्ति केवलानी,शिक्षा मित्र आरती त्रिपाठी द्वारा माँ सरस्वती के माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन से किया गया।बैठक की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनीता रानी ने किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कंपोजिट विद्यालय वजीरगंज के प्रभारी प्रधानाध्यापक माधव राम शुक्ला रहे।कार्यक्रम का संचालन संकुल शिक्षिका तृप्ति केवलानी ने किया ।ए आर पी अशोक मौर्या एवम गंगेश्वर प्रसाद नें बैठक को सम्बोधित करते हुए बाल वाटिका, निपुण लक्ष्य, मिशन प्रेरणा,निपुण लक्ष्य एप, बाल वाटिका के पांच से छह साल के बच्चों का प्रेरणा पोर्टल पर पंजीकरण आदि बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी और सभी शिक्षकों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। ए आर पी धीरेंद्र सिंह एवम संजय कुमार ने उपचारात्मक शिक्षण, ऑनलाइन प्रशिक्षण ,शिक्षक शिक्षार्थी आत्मीय संबंध, 22 सप्ताह की निपुण भारत मिशन की गतिविधियों का क्रियान्यवयन आदि बिंदुओं पर जानकारी दी। बैठक में नोडल शिक्षक (बाल वाटिका) महेंद्र कुमार,श्रद्धा सिंह,प्रभा कुमारी ,सुमनलता आदि ने अपने अपने विद्यालय में बाल वाटिका के संचालन से संबंधित गतिविधियों एवम अभिलेखों का प्रस्तुतिकरण किया।प्राथमिक विद्यालय भगोहर प्रथम के प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने विद्यालय के बेहतर प्रबन्धन, आपसी सहयोग, समय प्रबंधन आदि बिंदुओं पर अपने विचार रखे। कंपोजिट विद्यालय पांडे पुरवा के सहायक अध्यापक एवं संकुल शिक्षक परमेंद्र वर्मा ने बाला, रीडिंग कॉर्नर, पाठ योजना, बच्चों के ठहराव तथा उन्हें विद्यालय के वातावरण में ढालने जैसे बिंदुओं पर चर्चा की जो कि व्यवहारिक रूप से अत्यंत आवश्यक है।कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय रामपुर की सहायक अध्यापिका एवम संकुल शिक्षिका तृप्ति केवलानी ने अपने विद्यालय को निपुण विद्यालय बनाने की कार्ययोजना प्रस्तुत की।बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि माधव राम शुक्ला ने कहा कि बैठक माह में एक बार होती है इसमें सभी लोग समय से पहुंचे और एक दूसरे से अपने अनुभवों को साझा करते हुए अपने अपने विद्यालय को निपुण विद्यालय बनाने का पूरा प्रयास करें।हमारे सहयोग के लिए हमारे ब्लॉक की पूरी ए आर पी टीम, ब्लॉक के मुखिया खंड शिक्षा अधिकारी, जिले की एस आर जी टीम सदैव तत्पर है।अंत में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनीता रानी ने सभी आए हुए शिक्षकों शिक्षिकाओं सभी संकुल शिक्षकों, अतिथियों को धन्यवाद दिया एवम कार्यक्रम में सहयोग के लिए अपने विद्यालय के शिक्षा मित्र रामनरायन, तृप्ति ,आरती त्रिपाठी का आभार व्यक्त किया और बैठक के समाप्ति की घोषणा की।बैठक में अनेक शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *