Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > नवाचारी शिक्षक सुनील वर्मा व बलजीत सिंह प्रयागराज में हुए सम्मानित

नवाचारी शिक्षक सुनील वर्मा व बलजीत सिंह प्रयागराज में हुए सम्मानित

अजीजुद्दीन सिद्दीकी
मनकापुर गोंडा। प्रयाग संगीत समिति प्रयागराज में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय गुणवत्ता संवर्धन कार्यशाला में उत्कृष्ट कार्यो के लिए गोण्डा जनपद के दो शिक्षकों बलजीत सिंह कनौजिया (प्र०प्र०अ०) कम्पोजिट स्कूल सोनबरसा शिक्षा क्षेत्र- मनकापुर व सुनील कुमार वर्मा (स०अ०) प्रा०वि०चपरतल्ला शिक्षा क्षेत्र-मुजेहना को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज व वाराणसी द्वारा अंगवस्त्र ,प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मिशन शिक्षण संवाद के तत्वाधान व बेसिक शिक्षा परिषद के सहयोग से प्रयागराज में स्कूलों में शैक्षिक नवाचारों के माध्यम से शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन को बढ़ावा देने के लिए प्रयाग संगीत समिति में 24 एवं 25 दिसंबर 2021 को दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें प्रदेश से 258 शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए शिक्षकों ने कक्षा शिक्षण के दौरान बच्चों के बीच किये जा रहे अनुभवों, नवाचारों एवं टी एल एम को साझा किया ।तथा बच्चों का शिक्षा के द्वारा सर्वोत्तम सर्बांगीण विकास कैसे किया जाए इस पर परिचर्चा किया । गोण्डा जिले से सुनील कुमार वर्मा व बलजीत सिंह कनौजिया ने कार्यक्रम में बच्चों के बीच किए जा रहे नवाचारों एवं प्रयोगों को पीपीटी के माध्यम से कार्यशाला में साझा किया। प्रयागराज में शिक्षकों के सम्मानित होने पर एडी०बेसिक विनय मोहन वन, बीएसए रामप्रताप सिंह, खण्ड शिक्षाधिकारी विशाल यादव व सत्यप्रकाश, डीसी हरि गोविंद यादव,एआरपी जितेंद्र वर्मा, सुनील वर्मा, सूर्य भान राम व महेश चौधरी के साथ ही साथ स्कूल स्टाफ व बच्चों ने प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यक्रम में आंग्ल शिक्षा संस्थान के प्राचार्य व प्रवक्ता, सांसद प्रयागराज, सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद उ०प्र० ने भी प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए ईमानदारी व मेहनत से शिक्षण कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *