Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > मोतीगंज पुलिस ने ईद उल फितर ईद के संबंध में पीस कमेटी की बैठक संपन्न

मोतीगंज पुलिस ने ईद उल फितर ईद के संबंध में पीस कमेटी की बैठक संपन्न

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। मुस्लिम समुदाय के मौलवी मौलानाओं संभ्रांत व्यक्तियों कि आगामी त्यौहार ईद उल फितर (ईद) के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मीटिंग आयोजित की गई। बताते चलें मोतीगंज थाना परिसर में कोरोना महामारी के चलते, देश में जारी लाक डाउन व इसी बीच मुस्लिम समुदाय के समाप्त हो रहे मुकद्दस माह रमजान की समाप्ति उपरांत। मनाए जाने वाले ईद उल फितर के त्यौहार अलविदा की की नमाज के दृष्टिगत, बुधवार को थाना परिसर मे प्रभारी निरीक्षक कन्हई प्रसाद द्वारा मुस्लिम समुदाय के मौलवी मौलाना अन्य मुस्लिम समुदाय के संभ्रांत व्यक्तियों की मीटिंग आयोजित की गई। और सभी को आगामी त्यौहार की बधाई दी गई। साथ-साथ मौजूद सभी लोगों से लाक डाउन व सोशल डिस्ट्रेसिंग का पालन करते हुए, ईद का त्यौहार मनाने की अपील की गई। जिस पर उन लोगों द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया।
मेटिंग समाप्ति के वक्त प्रभारी निरीक्षक ने मौजूद लोगों से अपील किया कि चाहे हिंदू का त्योहार हो या मुसलमान का हो त्योहार हमेशा आता है हर साल कई त्योहार हम लोग मनाते हैं। लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते देश में लाक डाउन चल रहा है। जिसका सभी लोग पालन करें और त्यौहार सभी लोग अपने अपने घरों में मनाए। क्योंकि जान है तो जहान है इसीलिए खुद सुरक्षित रहें और दूसरे को भी सुरक्षित रहने के लिए बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *