Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > मनकापुर शिक्षा क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम के बच्चों ने किया नया प्रयोग

मनकापुर शिक्षा क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम के बच्चों ने किया नया प्रयोग

मोतीगंज गोण्डा। सोनबरसा के बच्चे हर दिन कुछ नया सोचते व करते रहते हैं। इसी क्रम में जिले के मनकापुर शिक्षा क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम के बच्चों ने गुरूवार को एक और नया प्रयोग कर डाला। कक्षा सात के छात्र विजय कुमार भारती व शिवकुमार वर्मा ने प्रयोग से बाहर हो चुके झालर के बल्बों व तारों की मदद से अपने स्कूल का नाम लिख डाला। इसकी खासियत यह है कि बिजली का पावर मिलने पर इसमें लगे बल्ब जगमगा उठते हैं, जो देखने में काफी आकर्षक लगते हैं। सोनबरसा के छात्रों द्वारा बताया गया कि इसको बनाने के लिए बल्बों की श्रृंखला बनाने में काफी सावधानी बरतनी पड़ती है जिससे बल्बों को फ्यूज होने से बचाया जा सके। बच्चों से जब ये पूछा गया कि इसका विचार कहा से आया? इस पर उन्होंने बताया कि दीपावली निकट आ रही है। हम भविष्य में लोगों के घरों पर झालर देखेंगे, तो हम लोगों ने सोचा कि क्यों न हम भी अबकी बार कुछ ऐसा करें जिससे अपने स्कूल को सजाएं। इसे बनाने में हमें उस समय और बल मिला जब मैंने देखा कि हमारे बड़े भाई साहब ने काफी पुराने व खराब हो गये झालर को एक कोने में डाल रखा है। मैं उनसे इजाजत लेकर इसे अपने स्कूल उठा लाया और अपने दोस्तों की मदद से खाली समय में अच्छे बल्बों को अलग करके तारों की मदद से श्रेणीबद्ध किया जो कि बिजली की सप्लाई मिलने पर जल उठा। बच्चों द्वारा बताया गया कि इसको बनाने में स्कूल के विज्ञान शिक्षक बलजीत सिंह कनौजिया का समय समय पर आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा। बच्चों द्वारा बताया गया कि शिक्षक इस कार्य से प्रसन्न होकर हम लोगों को पुरस्कृत भी किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *