Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > मंदिर प्रांगण में आए दिन आयोजकों के साथ हो रही गाली गलौज व मारपीट की घटनाओं से क्षेत्र के श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश व्याप्त है।

मंदिर प्रांगण में आए दिन आयोजकों के साथ हो रही गाली गलौज व मारपीट की घटनाओं से क्षेत्र के श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश व्याप्त है।

मनकापुर ,गोंडा। इन दिनों नगर के एक प्रसिद्ध मंदिर में कार्यक्रम के दौरान बुकिंग रेट से 4 गुना ज्यादा वसूली किए जाने की चर्चा जोरों पर है । विरोध करने पर दबंगों द्वारा रिश्तेदारों के सामने गाली गलौज देकर उसे अपमानित किया गया । भुगतान न करने पर मारने – पीटने के साथ मंदिर प्रांगण से बाहर निकाल देने की धमकी दी गई । बताते चलें कि मनकापुर कस्बे के मध्य स्थित प्रसिद्ध श्री बांन गढ़ देवी मंदिर प्रांगण मैं सोमवार को ग्राम सभा अशरफ पुर निवासी देवी प्रसाद पुत्र नान्हू बारबर के भतीजी (लड़की दिखाई ) का कार्यक्रम आयोजित था। मंदिर परिसर में लड़की दिखाई कमरा लेने पर 251 रुपया शुल्क देय निर्धारित है। कार्यक्रम के उपरांत मंदिर पुजारी राम कुबेर भंडारी द्वारा ₹ 1000 रूपए की मांग करने पर लड़की पक्ष ने एतराज जताया । इसे लेकर दोनों पक्ष में विवाद होने लगा। जिसकी शिकायत पुजारी ने दूरभाष पर प्रबंधक पुत्र से की। मौके पर पहुंचे बानगढ़ मन्दिर के ( कार्यवाहक ) व्यवस्थापक पं कृष्ण गोपाल शर्मा के पुत्र विशाल शर्मा द्वारा लड़की के मामा देवी प्रसाद को गाली गलौज देते हुए रिश्तेदारों के सामने अपमानित किया गया। और पूरा पैसा ना देने पर मारने पीटने व मंदिर प्रांगण से बाहर कर देने की धमकी दी गयी । देवी प्रसाद ने बताया कि उससे ₹400 जबरदस्ती वसूला गया । जब कि मंदिर प्रांगण में संपादित होने वाले सभी कार्यक्रमों की रेट सूची लगाई गई है । पीड़ित पक्ष ने बताया कि लड़की दिखाई कमरा लेने पर ₹251 शुल्क निर्धारित है । जब कि मंदिर पुजारी द्वारा पहले ₹1000 की मांग की गई । निर्धारित शुल्क से ज्यादा पैसा मांगने पर उसने भाजपा सांसद गोंण्डा कीर्ति वर्धन सिंह ( राजा भैया) से शिकायत करने की बात कही तो प्रबंधक पुत्र ने उन्हें भी भला बुरा कहते हुए पीड़ित को मंदिर प्रांगण से बाहर निकाल देने की धमकी दी गई। मंदिर प्रांगण में आए दिन आयोजकों के साथ हो रही गाली गलौज व मारपीट की घटनाओं से क्षेत्र के श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश व्याप्त है। जनपद गोंडा की विकासखंड मनकापुर के बाजार में मंदिर पुजारी द्वारा मनमानी तरीके से जबरदस्ती की जा रही वसूली व गुंडों की दबंगई के चलते मंदिर प्रांगण में श्रद्धालु भक्तों का आवागमन धीरे धीरे कम होता जा रहा है।” जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *