Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > मदर टेरेसा फॉउंडेशन ने मसूद खां को किया सम्मानित

मदर टेरेसा फॉउंडेशन ने मसूद खां को किया सम्मानित

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। सपा नेता व पूर्व लोकसभा प्रत्यासी मसूद आलम खां को उनके दुवारा जनपद मे किये जा रहे सामाजिक व सदभाव के कार्यों व विशेष रूप से कोरोना महामारी मे व्यापक स्तर पर जरूरतमंदों और गरीबों मे की गई मदद को ध्यान मे रखते हुए फॉउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अरशद खां के संस्तुति पर श्री मसूद खां को सम्मानित किया गया इस मौके पर डॉ0 उस्मान अली वाईस चैयरमैन गोण्डा, आरिफ रोशन जिला महासचिव,इबादुल्लाह खां विधान सभा चैयरमैन गोण्डा,डॉ0 अयाज खां विधान सभा चैयरमैन कटरा,मुश्ताक अहमद कोषाध्यक्ष, मो0 आवेश मंसूरी ब्लॉक चैयरमैन पंडरी,रिजवान अहमद, सलमान अहमद,जावेद खां, अल्ताफ खां, मो0 रफ़ी ख़ान, निशारअहमद,मुदस्सिर खां, मो0 इकबाल,मो0 इमरान,मो0 इरशाद अहमद संग़ठन मंत्री,अहसान खां जिला सचिव, वारिश अली सोनू विधान सभा उपाध्यक्ष, सद्दाम हुसैन विधान सभा महासचिव कटरा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *