Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > मां गायत्री मंगला देवी पांडे महाविद्यालय सोठिया, मोतीगंज के एनसीसी कैडेट एवं महाविद्यालय के प्रशासक के द्वारा कई ग्राम सभाओं में निकाला गया जागरुकता रैली

मां गायत्री मंगला देवी पांडे महाविद्यालय सोठिया, मोतीगंज के एनसीसी कैडेट एवं महाविद्यालय के प्रशासक के द्वारा कई ग्राम सभाओं में निकाला गया जागरुकता रैली

गोंडा। दिनांक 19 /01 2022 को 15 से 18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन लगवाने के लिए लोगो में जागरूकता के अंतर्गत मां गायत्री मंगला देवी पांडे महाविद्यालय सोठिया, के एनसीसी कैडेट्स और महाविद्यालय के प्रशासक अनिल कुमार पांडे जी एवं सीटीओ जगन्नाथ प्रसाद तिवारी, स्वतंत्र पांडे, बेरेंड्रा श्रीवास्तव, अमित सिंह ,आदि के नेतृत्व में एक जागरूकता रैली महाविद्यालय से लेकर ग्राम सभा सोथिया ,बालपुर, सुमेरीपुर तक निकाली गई। आगे आप लोगों को बताते चलें कि इसमें कुल sd9, sw14 अर्थात कुल मिलाकर के 23 कैडेट मौके पर उपस्थित रहे। जैसा कि सभी लोग जानते हैं कि किसी भी कार्यक्रम को प्रस्तावित करने के लिए रैली का रूप देना अत्यावश्यक होता है जिससे लोगों को उस कार्यक्रम के बारे में जानकारी होती है ऐसी बातों को मद्देनजर रखते हुए आज दिनांक 19 /1/2022 को 15 से 18 वर्ष के बच्चों में वेब सीरीज के बारे में जानकारी देने के लिए अर्थात अर्थात जागरूकता के रूप में मां गायत्री मंगला देवी पांडे महाविद्यालय सोठिया मोतीगंज के एनसीसी कैडेट्स व महाविद्यालय के प्रशासक के द्वारा क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली गई लोगों को बताया गया कि आप लोग जो की इस वक्त करो ना दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है इसलिए आप लोग 15 से 18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन अवश्य लगवावे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *