Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > लॉकडाउन से शहर और कस्बों में सन्नाटा

लॉकडाउन से शहर और कस्बों में सन्नाटा

शहर से लेकर दिखाती क्षेत्रों में पुलिस हर आने जाने वाले व्यक्तियों से कर रही है पूछताछ,  लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। कोरोना महामारी के लगातार बढ़ने से और नए मरीजों के सामने आने पर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। प्रशासन ने शासन के निर्देश पर शनिवार को रविवार को लॉकडाउन घोषित कर दिया है। शनिवार को शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी सन्नाटा रहा। पुलिस भी मुस्तैद रही, थानाध्यक्ष भी लगातार भ्रमण करते रहे। दुकानें बंद रहीं और हर बाहर निकल रहे लोगों से पुलिस ने पूंछताछ किया। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के कस्बा में भी सन्नाटा रहा।

शहर के रानी बाजार, चौक आदि क्षेत्र में सन्नाटा रहा, हर चौराहे पर पुलिस मुस्तैद रही। बाबागंज में आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोलने की छूट दी गई है। गोंडा उतरौला मार्ग पर पड़ने वाले कस्बे धानेपुर, बग्गीरोड, बाबागंज व शुक्लागंज के साथ ही आनंद नगर व याकूब गंज समेत सभी छोटे बड़े कस्बों में पूरी तरह से लॉकडाउन रहा है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। मोतीगंज थाना क्षेत्र के आधा दर्जन बाजारों में सन्नाटा छाया रहा। मनकापुर में शनिवार को प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस जवानों के साथ क्षेत्र भ्रमण किया। लॉकडाउन के प्रथम दिन कस्बा की शत-प्रतिशत दुकान बंद रहीं। शनिवार को प्रदेश सरकार द्वारा घोषित 55 घंटे के लॉकडाउन के अनुपालन में कानून सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत से प्रभारी निरीक्षक मनीष जाट भारी पुलिस बल के साथ कस्बा व ग्रामीण अंचलों के सभी प्रतिष्ठानों को बंदी का धरातल पर निरीक्षण किया। शुक्रवार को ही कोतवाली क्षेत्र में घूम-घूम कर लाउडस्पीकर द्वारा प्रसार करते एसआई संजीव कुमार वर्मा देखे गये। खरगूपुर नगर पंचायत खरगूपुर में मेडिकल स्टोर के अतिरिक्त अन्य सभी प्रकार की दुकानें बंद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *