Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > कौड़िया पुलिस पर लगा निर्दोश व्यक्ति को फसाने का आरोप।

कौड़िया पुलिस पर लगा निर्दोश व्यक्ति को फसाने का आरोप।

संवाददाता,(सुरेश कुमार तिवारी)
कहोबा चौराहा, गोंडा । नित नए आरोपों से घिरी रहनी वाली कौड़िया पुलिस पर एक बार फिर लगा निर्दोष को फसाने का आरोप। दबंगो से मिलीभगत कर दरोगा ने महिला के पति को चार दिन से थाने में बिठाया। मामला थाना कौड़िया के मोहन टेपरा कोटिया मदारा का है जहां महिला ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर गांव के ही कुछ लोग व हल्का दरोगा पर आरोप लगाते हुए कहा कि गांव के ही कुछ दबंग किस्म के लोग 27 सितंबर की रात को योजना बनाकर अपना ट्यूबवेल स्वयं गायब कर मेरे पति पर चोरी का आरोप लगा दिया। महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि दबंगो ने हल्का दरोगा को पैसा देकर मेरे पति को घर से उठवा लिया। बताया कि तीन दिन से मेरे पति को थाने में बंद कर गांव के ही एक व्यक्ति को चोरी के मामले में फसाने की योजना बना रहे हैं। पुलिस अधीक्षक को दिए गए पत्र में बताया कि हल्का दरोगा विपक्षियों के दबाव में कुछ प्राइवेट व्यक्तियों के साथ मेरे घर आये और जबरन घर मे घुसकर मेरे साथ गाली गलौज कर धमकी दी कि तुम लोगों को फर्जी मुकदमो में फंसाकर जिंदगी बर्बाद कर दूंगा। उक्त संबंध में जब हल्का दरोगा से दूरभाष पर जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि पूछताछ हेतु रामभवन यादव को थाना बुलाया गया था तथा पूंछतांछ के बाद उसको छोड़ दिया गया है। दरोगा ने बताया कि महिला द्वारा लगाया गया आरोप असत्य व निराधार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *