Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > खुले में घूम रहे जानवर दुकानदारों को हो रही परेशानी

खुले में घूम रहे जानवर दुकानदारों को हो रही परेशानी

मोतीगंज गोंडा। स्थानीय बाजार व आस-पास क्षेत्रों में छुट्टा जानवरों के अभी तक किसान कि परेशान थे और हैं वही अब यह छुट्टा जानवर झुंड के झुंड बाजारो में भी आने लगे जिससे बाजार के दुकानदार काफी परेशान हैं मंगलवार सुबह 9:00 बजे 2 दर्जन से अधिक छुट्टा आवारा पशु बाजार में आ गए जिसे देखकर लोग दंग रह गए पहले यह छुट्टा जानवर सिर्फ किसानों को उनकी फसलें नष्ट कर देते थे और नुकसान पहुंचाते थे लेकिन अब यह छोटा जानवर बाजार में भी आने लगे हैं जिससे दुकानदार के अलावा चलने वाले लोगों को भी परेशान करते हैं अगर कोई इन आवारा पशुओं को अपनी दुकानों के सामने से हटाने की कोशिश करता है तो यह आवारा पशुओं ने मारने के लिए दौड़ा लेती है बाजार के विजय प्रताप चौरसिया विजय गुप्ता घनश्याम गुप्ता गुड्डू चौरसिया सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि सरकार ने मोतीगंज थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर और और काजी देवर के पास गो आश्रय केंद्र बनवाया है बावजूद उसके छुट्टा जानवरों में कमी नहीं आ रही है दिन प्रतिदिन इनकी संख्या क्षेत्र व बाजारों में बढ़ती नजर आ रही हैं इससे लोग काफी परेशान है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *