Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से 15 करोड़ लोगों को प्रतिमाह मिलने वाले निशुल्क राशन का वितरण किया गया,

केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से 15 करोड़ लोगों को प्रतिमाह मिलने वाले निशुल्क राशन का वितरण किया गया,

गोंडा। केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से 15 करोड़ लोगों को प्रतिमाह मिलने वाले निशुल्क राशन में अंतोदय कार्ड धारकों को 20 किलो गेहूं/ 15 किलो चावल तथा पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 3 किलो गेहूं, 2 किलो चावल के साथ 1 किलो खाद्य तेल, 1 किलो चना, 1 किलो नमक का वितरण निशुल्क किया गया ।
रविवार को नगर पंचायत मनकापुर के मोहल्ला गांधीनगर मैं स्थित महिला उपभोक्ता सहकारी समिति के कोटेदार अमर चंद गुप्ता द्वारा अंत्योदय कार्ड धारकों/ पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रतिमाह मिलने वाले निशुल्क राशन के साथ 1 किलो खाद्य तेल ,1 किलो चना के साथ 1 किलो नमक का भी निशुल्क वितरण किया गया।
मुफ्त राशन वितरण समारोह में शास्त्री नगर सभासद / जिला मंत्री किसान मोर्चा वैभव सिंह, आजाद नगर सभासद सुरेंद्र कुमार गुप्ता एंव गांधीनगर सभासद राजेश मौर्या ने संयुक्त रुप से फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
समारोह में उपस्थित दर्जनों कार्ड धारको को संबोधित करते हुए शास्त्री नगर सभासद/ जिला मंत्री किसान मोर्चा वैभव सिंह ने कहां कि जब से देश की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है। तभी से गरीबों को पारदर्शी तरीके से खाद्यान्न का वितरण हो रहा है ।उन्होंने कहा कि पहले की सरकार व राशन माफियाओं के गठजोड़ से गरीबों को मिलने वाला मुफ्त राशन सेठ साहूकारों के हाथों में चला जाता था। गांधीनगर सभासद राजेश मौर्या नेअपने सम्वोधन मे कहा कि प्रदेश सरकार के सहयोग से हर महीने गरीबों को मिलने वाले मुफ्त राशन के साथ इस बार चना, खाद्य तेल के साथ नमक का भी वितरण निशुल्क किया जा रहा है।
आजाद नगर सभासद सुरेंद्र कुमार (पन्नीलाल) ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा अंतिम पायदान के गरीब परिवारों को भी प्रतिमाह निशुल्क राशन उपलब्ध करा रही है।
इसके पूर्व निशुल्क राशन वितरण समारोह के दौरान महिला उपभोक्ता सहकारी समिति के सचिव द्वारा सभासद वैभव सिंह, सभासद राजेश मौर्य ,सभासद सुरेंद्र कुमार( पन्नीलाल) को माला पहनाकर स्वागत किया गया। राशन वितरण के दौरान आए हुए सभी कार्ड धारकों में मिष्ठान का वितरण किया गया।
निशुल्क राशन वितरण के दौरान मो0 शास्त्री नगर के अंत्योदय कार्ड धारक तामेश्वर प्रसाद, रतनलाल राजेश कुमार,मो0 आजाद नगर सुशीला देवी अमीनुद्दीन उमा चौहान फातिमा खातून,माे0 गांधीनगर नीलम देवी सुरेंद्र कुमार जुगरा देवी समेत दर्जनों अंतोदय कार्ड धारकों को सभासदों द्वारा निशुल्क राशन के साथ चना ,खाद्य तेल ,नमक आदि का वितरण किया गया।
निशुल्क राशन के साथ अतिरिक्त खाद्य पदार्थ मिलने पर कार्ड धारकों के चेहरे खुशी से चमक उठे। उन्होंने प्रदेश सरकार के मुखिया को सहृदय धन्यवाद भी ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *