Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > आर्थिक सहयोग देकर कटरा बाजार पुलिस ने पेश की मिसाल

आर्थिक सहयोग देकर कटरा बाजार पुलिस ने पेश की मिसाल

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा । दुख की घड़ी में साथ खड़ा होना पीड़ा तो नही हर सकता लेकिन कहीं न कहीं अपनेपन के अहसास से पीड़ा जरूर कम हो जाती है। ऐसा ही एक सराहनीय कार्य थाना कटरा बाजार में देखने को मिला। जहां थाना कटरा बाजार पुलिस परिवार की की तरफ से मृतक होमगार्ड ऐनुल हक़ के परिजन को आर्थिक सहयोग देकर एक मिसाल कायम की गई है। आपको बता दें कि बृहस्पतिवार को गोण्डा से वापस आते समय होमगार्ड ऐनुल हक़ पुत्र बक़रीदी निवासी पूरे महोली गंडाही की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। ऐनुल हक़ थाना कटरा बाजार परिसर में लगभग दो दशकों से होमगार्ड के पद पर कार्यरत व पुलिस परिवार के हिस्सा थे। उनकी मौत पर थाने के समस्त पुलिसकर्मियों के आँखें नम हुई थी। होमगार्ड ऐनुल हक़ की मौत से जो मुसीबत उनके परिवार पर टूटी थी उसको एहसास करते हुए थाना कटरा बाजार के समस्त पुलिसकर्मियों ने दुख की इस घड़ी में मृतक के परिजनों के साथ खड़े होकर उनकी आर्थिक मदद करने की ठान ली। फिर क्या था समस्त पुलिसकर्मियों ने अपनी हैसियत के हिसाब से 64,400 रुपये की रकम इकट्ठा की। शनिवार सुबह लगभग ग्यारह बजे क्षेत्राधिकारी कृपाशंकर कनौजिया की अगुवाई में प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह सहित कई पुलिसकर्मी मृतक ऐनुल के घर पहुंचे। पुलिसकर्मियों के घर पहुंचते ही मृतक ऐनुल की पत्नी जाकरुन्निशा रोने लगीं। क्षेत्राधिकारी कृपाशंकर कनौजिया व प्रभारी मनोज सिंह ने मृतक की पत्नी का ढांढस बंधाया और पुलिस परिवार की तरफ से साढे चौंसठ हज़ार रुपये उनके हाथ में रख दिया। तथा मृतक परिजनों को आश्वाशन दिया गया कि पुलिस परिवार की तरफ से भविष्य में भी हर सम्भव मदद की जाएगी प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह ने कहा कि ऐनुल हंसमुख और ईमानदार किस्म के व्यक्ति थे और अपने कर्तव्यों का सही से निर्वहन करते थे। वरिष्ठ उप निरीक्षक रतन पांडेय ने कहा की हमारे साथ स्व. ऐनुल हक़ का साथ कम ही रहा लेकिन वह कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान व व्यवहार के धनी व्यक्ति थे। वहीं हेड कांस्टेबल जगदीश राय कहतें है कि ऐनुल हक़ ज़िम्मेदार व व्यवहारिक किस्म के व्यक्ति थे। समस्त पुलिसकर्मियों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। पुलिस की इस पहल पर समूचे जनपद में इस सराहनीय कार्य की काफी प्रशंसा हो रही है। उप निरीक्षक शिवलखन यादव, योगेश प्रताप सिंह, राम आशीष यादव, इस्लाम खां, दीपा वर्मा, सुनीता यादव, निर्मला मौर्या सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *