Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > जिला निर्वाचन अधिकारी ने 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजन को लेकर जारी किए दिशा-निर्देश,,

जिला निर्वाचन अधिकारी ने 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजन को लेकर जारी किए दिशा-निर्देश,,

अवध की आवाज जिला ब्यूरो विनोद कुमार सिंह।
कोविड प्रोटोकॉल के तहत कार्यक्रम आयोजन के निर्देश, सभी कार्यालयों एवं स्कूल, कॉलेजों में दिलाई जाएगी शपथ
गोंडा। जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेय शाही ने जनपद के सभी कार्यालयाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों एवं प्रतिष्ठानों के मालिकों को निर्देशित किया है कि आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा है कि जनपद के सभी कार्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने का कार्यक्रम आयोजित किया जाय तथा आयोजित कार्यक्रमों में सभी अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई जाये। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अपने अधीनस्थ अधिकारी, कर्मचारियों को कोविड-19 महामारी के रोकथाम के सम्बन्ध में सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य बचाव हेतु सुरक्षा सावधानियों के संबंध में भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर निर्गत विभिन्न निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए मतदाता शपथ दिलाने का कार्यक्रम आयोजित कराया जायेगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ली जाने वाली शपथ का आयोजन पूर्वान्ह 11-00 बजे होगा। उन्होंने निर्देशित किया है कि सभी विभागाध्यक्ष अपने अधीनस्थ समस्त अधिकारी, कर्मचारियों को सामूहिक रूप से शपथ दिलाया जाय तथा फोटोग्राफ्स जिला निर्वाचन कार्यालय में भेजवाना सुनिश्चित करेंगें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक/प्रभारी अधिकारी स्वीप राकेश कुमार तथा बीएसए आर0पी0 सिंह को निर्देशित किया है कि जनपद के सम्पूर्ण पीजी कालेज, जनपद के केन्द्रीय विद्यालयों तथा केन्द्रीय कार्यालयों तथा राज्य सरकार के समस्त कार्यालयों में एवं सीएमओ जनपद के समस्त नर्सिंग कालेज में मतदाता दिवस की शपथ हेतु अपने स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित कराएगें तथा इस आशय का प्रमाण पत्र भी प्राप्त करेगें कि उनके कार्यालयों एवं स्कूल, कॉलेज आदि में सभी कर्मचारियों एवं बच्चों को मतदाता शपथ दिलाई गई है। समस्त उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले मतदोय स्थलों पर बीएलओ के माध्यम से मतदाताओं को शपथ दिलाएं तथा उन्हें बैज भी लगवाएगें तथा इस आशय का प्रमाणपत्र भी जिला निर्वाचन अधिकारी को देगें कि उनके द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में मतदाताओं को मतदाता शपथ दिलाई गई है। उन्होंने कोविड-19 प्रोटोकाल का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चिित कराते हुए कार्यक्रम आयोजन कराने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि स्कूल व शैक्षणिक संस्थाओं में प्रजातांत्रिक मूल्यों के उत्प्रेरण हेतु मेकिंग इलेक्शन्स इनक्ल्यूजिव एसेसिबल एण्ड पार्टीसिपेटिव चुनावों को समावेशी, सुगम और सहभागी बनाना विषय पर विभिन्न गतिविधियां जैसे वाद-विवाद प्रतियोगिता, माॅक पोल, ड्राइंग और क्विज प्रतियोतिगा आदि राष्ट्रीय मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर या मतदाता दिवस के दिन आॅनलाइन आयोजित कराई जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *