Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > जनपद गोंडा के मोतीगंज बाजार, राजगढ़ बाजार में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार, स्वास्थ विभाग जानकर अनजान,,

जनपद गोंडा के मोतीगंज बाजार, राजगढ़ बाजार में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार, स्वास्थ विभाग जानकर अनजान,,

जिला संवाददाता विनोद कुमार सिंह,,

गोंडा। जनपद गोंडा के जोकि जिला से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर पड़ता है मोतीगंज बाजार, कहोबा , राजगढ़ बाजार क्षेत्र जहां पर झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लोग जानकर अनजान बने हुए हैं क्योंकि यह झोलाछाप डॉक्टर लोग कोई गली कूचे में अपनी दुकान नहीं चला रहे हैं यह लोग दिनदहाड़े सीना तान के ऑन रोड पर अपनी प्रैक्टिस चला रहे हैं मनमाने ढंग से मरीजों से दवा व इंजेक्शन की कीमत वसूलते हैं ग्रामीण क्षेत्र के कुछ लोगों का कहना है कि बीमारी को ठीक करने के लिए यह डॉक्टर झोलाछाप लोग दवा करते हैं जब फायदा नहीं हो रहा होता है तब मरीज के परिजनों से कहते हैं कि अब इन्हें जनपद के अस्पतालों में ले जाएं यहां नहीं ठीक होगा। मतलब कहने का यह है कि यह झोलाछाप डॉक्टर लोग ग्रामीण लोगों से जो कि मरीज के रूप में इनके यहां आते हैं मरीजों को ठीक करने का वादा करते हैं ठीक नहीं कर पाते हैं।
तब कहते हैं अब आप जनपद के किसी अस्पताल में जाकर संपर्क करिए मेरे मान यह मर्ज ठीक करने का नहीं है।
इस प्रकार से आप लोगों को अर्थात प्रशासन को अवगत कराना है कि इन झोलाछाप डॉक्टरों को जो कि जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों में जैसा कि राजगढ़ बाजार, कहोबा , कंकड़वा चौराहा, तथा नौबरा चौराहा गोपीगंज,, आदि छोटी-छोटी बाजारों में यह झोलाछाप डॉक्टर अपना आधिपत्य कायम कर रखे हैं और अनपढ़ गवार मरीजों से मनमाने ढंग से पैसा वसूल रहे हैं।
प्रशासन को इन झोलाछाप डॉक्टरों का भी हाल चाल लेना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *