Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > आईटीआई परिसर में स्थित केंद्रीय विद्यालय के प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक एवं कई शिक्षक साहित्यिक एवं सामाजिक सामानों से सम्मानित के सेवानिवृत्त होने पर किया गया सम्मानित।

आईटीआई परिसर में स्थित केंद्रीय विद्यालय के प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक एवं कई शिक्षक साहित्यिक एवं सामाजिक सामानों से सम्मानित के सेवानिवृत्त होने पर किया गया सम्मानित।

गोंडा। आई टी आई परिसर में स्थित केन्द्रीय विद्यालय के प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (कार्य अनुभव) एवं कई शैक्षिक, सामाजिक तथा साहित्यिक सम्मानों से सम्मानित वरिष्ठ कवि ईश्वर चंद्र जायसवाल पिछले दिनों छत्तीस वर्ष की दीर्घकालिक शिक्षण सेवा के पश्चात सकुशल सेवानिवृत्त हो गये l प्राचार्य मेवा लाल तथा अन्य शिक्षकों ने उन्हें माला, शाल, गीता, अभिनंदन पत्र तथा पुष्प प्रदान करके सम्मानित किया l वारिस अली खान, प्रतिभा जोशी, डॉ. अब्दुल मन्नान अंसारी, डॉ. विपिन त्रिपाठी, प्रमिला प्रकाश, निर्मला यादव, आर. डी. यादव, श्याम धनी, विवेक कुमार आदि ने उनके कार्य, व्यवहार, शिक्षण और कविता की सराहना की l
कार्यक्रम अध्यक्ष तथा प्राचार्य मेवा लाल ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में कहा कि ईश्वर चंद्र जी ने अपने विषय के साथ-साथ समय-समय पर हिन्दी,संस्कृत तथा गणित पढ़ाकर विद्यार्थियों को विशेष योगदान दिया है तथा परिणाम भी शत प्रतिशत रहा है l स्काउट प्रभारी होने के कारण आप के प्रशिक्षण में अब तक इक्यावन राज्य पुरस्कार तथा पाँच राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त स्काउटस हैं जो देश-विदेश अपनी उच्च सेवा देते हुए केंद्रीय विद्यालय का नाम रोशन किए हैं l युवा लेखक,कवि तथा समीक्षक यतींद्र मिश्र, विशाल शुक्ल पत्रकार, कर्नल डॉ. रत्नेश शुक्ल, प्रदीप यादव (कमर्शियल पायलट), ज़न रक्षक अमर शहीद स्व. सिद्धार्थ पांडेय (फाइटर पायलट), तृप्ति गोस्वामी तथा वैभव सिंह (विदेश सेवा), अग्रता हरि (सहायक प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा) आदि आप के शिष्य देश की उन्नति में योगदान दे रहे हैं l
इस अवसर पर ईश्वर चंद्र जायसवाल ने सभी के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया और साठ साल पूर्ण करने पर पढ़ा…
ईश्वर पैदल चाल, बनाये सबको पाठा l
हँसू-हँसाऊँ नित्य, रहूँ साठा का साठा ll

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *