Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > इंडिया मार्का हैंडपंप बरसों से खराब

इंडिया मार्का हैंडपंप बरसों से खराब

मोहम्मद इरफ़ान

खोड़ारे गोण्डा। सरकार चाहे जितना बिजली, पानी, सड़क स्वास्थ्य, शिक्षा के विकास का दावा करले लेकिन कुछ जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी उसको पालिता लगाने मे नहीं चूकते है इनकी लापरवाही की वजह से विकास के हकीकत की पोल खुल ही जाती है। हम बात कर रहे है शुद्ध पेय जल की इसके लिए सरकार लाखो करोड़ो रुपया खर्च करके लोग स्वस्थ्य रहे लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों की वजह से कहीं रिबोर की वजह से तो कहीं ससमय रिपेरिंग न होने की वजह से इण्डिया मार्का हैड पम्प खराब पड़ा उस जगह की शोभा बढ़ाता है जिसका जीता जगता उदाहरण विकास खण्ड बभन जोत अंतर्गत ग्राम सभा घारी घाट मे स्थित हकीकुल्लाह चौधरी महाविद्यालय के प्रांगण मे लगा इण्डिया मार्का हैण्डपम्प वर्षो से खराब होकर सो पीस बनकर उसकी शोभा बढ़ा रहा है और बच्चे को पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है इस बावत महाविद्यालय के प्रिंसिपल से बात किया गया तो उन्होंने बताया की हमारे द्वारा इसकी कई बार ग्राम प्रधान सहित ब्लॉक के संबंधित उच्चधिकारियो को इससे संबंधित जानकरी दिया गया लेकिन किसी ने इसका मरम्मत करवाना मुनासिब नहीं समझा लिहाजा उसका नुकसान बच्चो को उठाना पड़ता है इस बावत प्रभारी खंड विकास अधिकारी बभन जोत विजय कुमार सिंह से उनके मोबाईल नंबर पर जानकारी लिया गया तो उन्होंने बताया की संबंधित ग्राम पंचायत सचिव से बात करके हैण्डपम्प को शीघ्र ही दुरूत कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *