Home > अवध क्षेत्र > कलेक्ट्रेट सभागार में 02 अक्टूबर 2022 को गांधी एवं शास्त्री जयन्ती समारोह के अवसर पर किये जाने वाले कार्यक्रमों के निर्धारण संबंधी बैठक सम्पन्न

कलेक्ट्रेट सभागार में 02 अक्टूबर 2022 को गांधी एवं शास्त्री जयन्ती समारोह के अवसर पर किये जाने वाले कार्यक्रमों के निर्धारण संबंधी बैठक सम्पन्न

सीतापुर। (सू0वि0) अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 02 अक्टूबर 2022 को गांधी एवं शास्त्री जयन्ती समारोह के अवसर पर किये जाने वाले कार्यक्रमों के निर्धारण संबंधी बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन अधिकारियों को जो दायित्व सौंपे गये हैं वह पूर्व की भांति पूर्ण निष्ठा के साथ उसका निर्वहन करें। उन्होंने संबंधित को निर्देश दिये कि जनपद की सभी मूर्तियों पर माल्यार्पण किया जायेगा तथा माल्यार्पण करने के लिये अधिकारी नामित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि नगर में स्थित सभी मूर्तियों की साफ-सफाई, रंगाई पुताई व मरम्मत का कार्य समय से पूर्ण किया जाये। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्य चौराहों की साफ-सफाई, चूना छिड़काव, सजावट एवं रामधुन बजायी जाये। सभी संयोजक आपसी समन्वय स्थापित करते हुये कार्यक्रमों का निर्धारण करें तथा होने वाले सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा पहले से ही तैयार कर ली जाये। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि सीनियर वर्ग एवं जूनियर वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता अलग-अलग करायी जाये तथा दौड़ स्थल पर एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डा0 राजीव दीक्षित ने सभी को प्रेरित किया कि कार्यक्रमों को पूरी गरिमा एवं उत्साह के साथ आयोजित किया जाये। उन्होंने सभी से गांधी जी के जीवन एवं उनके द्वारा किये गये महान कार्यों से प्रेरणा लेने के लिये कहा।
बैठक के दौरान प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वन प्रभाग बृजमोहन शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डा0 राजीव दीक्षित, नगर मजिस्ट्रेट अमृता सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर सुशील कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका वैभव त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *