Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > ग्राम सभा बालपुर कटरा मार्ग पर छिटनापुर में अंडरपास की स्थान पर ओवरब्रिज बनाने के लिए दिया गया ज्ञापन

ग्राम सभा बालपुर कटरा मार्ग पर छिटनापुर में अंडरपास की स्थान पर ओवरब्रिज बनाने के लिए दिया गया ज्ञापन

हमारी मांगे जल्द से जल्द हो पूरी नही तो होगा आंदोलन-: अविनाश सिंह
सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोण्डा छात्रनेता व राष्ट्रीय छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन देकर मांग की है कि ग्राम सभा बालपुर कटरा मार्ग पर छिटनापुर में अंडरपास की स्थान पर ओवरब्रिज बनाया जाए । छात्रनेता अविनाश सिंह ने कहा कि कटरा विधानसभा के ब्लॉक हलधरमऊ में ग्राम सभा छिटनापुर के अंतर्गत एक रेलवे क्रासिंग है जिस पर रेलवे द्वारा अंडरपास प्रस्तावित है एवं ग्राम सभा छिटनापुरके सीमावर्ती ग्राम नकही व बमडेरा में पहले से ही अंडरपास बना हुआ है नकही व बमडेरा में बने अंदर पास में साल के 12 महीने जलभराव रहता है ये क्रासिंग विधानसभा की मुख्य मार्गो में आती है और लगभग 50, 000 की आबादी को गोण्डा-लखनऊ के राजमार्ग से कटरा को जोड़ती है जलभराव के कारण इन गांवों में आने जाने वाले स्कूली छात्र, पैदल यात्री व आम जनमानस को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है चूंकि ग्राम सभा छिटनापुर की क्रासिंग से ही बड़ी गाड़ियों का आवागमन होता है इसलिए यहां की ग्राम सभा की जनता व आस पास की लगभग 50, 000 आबादी की मांग है कि ग्राम सभा छिटनापुर में अंडरपास न बनाकर ओवरब्रिज बनाया जाए साथ ही नकही व बमडेरा में बने अंडरपास की रिपेयरिंगकराने की कृपा करें जिससे की जलभराव की समस्या दूर हो सकें ।
ज्ञापन में कहा गया है कि इस प्रकरण को संज्ञान में लेकर जल्द से जल्द हमारी मांग पूरी की जाए जिससे क्षेत्रवासियों को सुविधा मिल सके।
ज्ञापन देने वालो में राष्ट्रीय छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह के साथ जनकलाल यादव, विनय शुक्ला व कई छात्र व युवा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *