Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > गोंडा जिले के ग्राम पंचायत करुवापारा व परासराय में सीएम के संभावित दौरे को लेकर जिला व स्थानीय प्रशासन अलर्ट

गोंडा जिले के ग्राम पंचायत करुवापारा व परासराय में सीएम के संभावित दौरे को लेकर जिला व स्थानीय प्रशासन अलर्ट

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोंडा जनपद आगमन एवं इटियाथोक विकासखंड के ग्राम पंचायत करुवापारा व ग्राम पंचायत परासराय के संभावित दौरे को लेकर जिला व स्थानीय प्रशासन के आला अधिकारी अलर्ट मोड में आ गए हैं। जिसको लेकर बीते दिवस जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही गोंडा व मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी इटियाथोक विकासखंड के ग्राम पंचायत करूवापारा पहुंचे यहां पर मौजूद खंड विकास अधिकारी पन्नालाल, एडीओ पंचायत शमीम खांन सहित एडीओएमआई विकास मिश्रा से मुख्यमंत्री के आगामी दिवस यानी सोमवार को ग्राम पंचायत करुवापारा व पारासराय में संभावित दौरे की तैयारियों लेकर विस्तृत चर्चा के उपरांत उपरोक्त अधिकारियों के साथ ग्राम सभा करुवापारा में कराए गये विकास कार्यों व कोविड-19 के दृष्टिगत ग्राम निगरानी समिति के द्वारा किए गए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर सुंदरीकृत पोखरे व गांव के मुख्य मार्गों सहित गलियों के साफ-सफाई के साथ अन्य व्यवस्थाओ का जायजा लिया। तथा मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान खंड विकास अधिकारी पन्नालाल, एडीओएमआई विकास मिश्रा, प्रभारी एडीओ पंचायत समीम खांन, नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान अश्वनी मिश्रा सहित विकासखंड के अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *