Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के बाद पौधारोपण किया गया

स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के बाद पौधारोपण किया गया

आशीष वर्मा

 

गोण्डा।ब्लाक बभनजोत के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोकलपुर में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बुधवार को ध्वजारोहण और पौधारोपण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य रामनरेश पाठक ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद देश के 72वे स्वतंत्रता दिवस एक दिन में प्रदेश सरकार के 9 करोड़ बृक्ष लगाने के संकल्प के ताहत प्राथमिक विद्यालय मोकलपुर के प्रांगण में सादुल्लाह नगर रेंज के चमरुपुर बीट में पौधे लगाए। विद्यालय में उपस्थित सभी लोगों को यह प्रण दिलाया गया कि वह अपने जीवन में आने वाले सभी शुभ अवसरों पर एक पौधा जरूर लगाएंगे। इस अवसर पर प्रधान राम अभिलाख वर्मा ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी हैं। यहीं हमें निस्वार्थ छाया फल और जीने के लिए ऑक्सीजन प्रदान करते है। इस मौके पर वनरक्षक कमलनयन शुक्ला, सत्यनारायण, प्रधानाचार्य वेद प्रकाश वर्मा, रामनरेश, अब्दुल लतीफ, सुरेंद्र कुमार, बिंदु देवी, एवं समस्त विद्यालय परिवार व सफाई कर्मचारी सुभाष चंद्र, रामप्रताप मौर्य, विकास पटेल, ग्रामीण रामफेर, राम बहादुर यादव, रामनरेश यादव, रमाशंकर विश्वकर्मा, डॉक्टर हरिपाल मोरिया, चंडी प्रसाद चौबे, मनोज कुमार वर्मा, राजमन चौबे, राम अवध यादव, पत्रकार संजय कुमार यादव, राजेंद्र वर्मा, प्रदीप कुमार वर्मा, देवीदीन , आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *